-->
पुलिस पिटाई में गई अभियुक्त की जान,परिजनों ने लगाया संगीन आरोप

पुलिस पिटाई में गई अभियुक्त की जान,परिजनों ने लगाया संगीन आरोप

राजमहल/साहिबगंज संवाददाता आलोक कुमार

राजमहल थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव में विगत कुछ दिन पहले एक नाबालिग युवती के हत्या मामले में संलिप्त उसी गांव के अभियुक्त मंटु शेख को जब राजमहल थाना पकड़ कर थाने लाई और जब इस कांड के सिलसिले में पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ एवं मारपीट की तो युवक की स्थिति गंभीर हो गई। उधर अभियुक्त की स्थिति गंभीर होता देख राजमहल थाना के प्रभारी ब्रह्मदेव चौधरी ने इसे आननफानन में इलाज हेतु रात के 12:15 बजे राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में लेकर पहुंचे तो अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने इसे बेहतर इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मगर रास्ते मे ही युवक की मौत हो गई। इस मामले को लेकर जब राजमहल थाना प्रभारी से प्रेस ने पूछा तो उन्होंने कहा कि अभियुक्त का उस लड़की से प्रेमप्रसंग का मामला था। लड़की नाबालिग एवं 3 महीने की गर्भवती भी थी। इस बात की खबर जब अभियुक्त की पत्नी को लगी तो अभियुक्त ने इस लड़की को अपने रास्ते से हटाने के लिए अपने साथ तीन अन्य अभियुक्तों को मिलाकर इसे मौत के घाट उतार दिया। जिसका कांड संख्या- 224/17 धारा 376,302 एवं 276 राजमहल थाना में दर्ज है। वही बड़ा सवाल यह उठता है कि जब अभियुक्त को रात के 12 बजकर 15 मिनट पर इलाज हेतु राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया और वहां से उसी समय इसे बाहर साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया तो आखिरकार साहिबगंज सदर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने उसका समय रहते इलाज क्यों नही किया। वही यह भी एक बड़ा सवाल उठता है कि क्या पुलिस की अत्याधिक पिटाई से ही तो इस अभियुक्त की जान राजमहल या रास्ते मे हो गई थी। इधर साहिबगंज सदर अस्पताल में उक्त अभियुक्त के शव को एक बोलेरो में लेकर लाया गया था।जिस पर पुलिस लिखा बोर्ड लगा हुआ था। सदर अस्पताल साहिबगंज में उपस्थित डॉक्टरों का कहना है कि जब इसकी मौत रास्ते मे या राजमहल में ही हो गई थी तो किन परिस्थितियों में यहां पोस्टमार्टम किया जाएगा। मामले को बिगड़ता देख जब इसकी खबर पुलिस कप्तान पी. मुरुगन को लगी तो उन्होंने एक बोर्ड गठित कर इस अभियुक्त की पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया। समाचार प्रेषण तक मौके पर गठित बोर्ड में प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट क़ानूराम नाग सदर अस्पताल पहुंच चुके थे।

0 Response to "पुलिस पिटाई में गई अभियुक्त की जान,परिजनों ने लगाया संगीन आरोप"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4