-->
₹1 की सिक्के नही लेने से ग्राहकों में रोष

₹1 की सिक्के नही लेने से ग्राहकों में रोष

गोड्डा, संवाददाता।

गोड्डा जिला के अंतर्गत मेहरमा प्रखंड के बेलबड्डा थाना क्षेत्र में इन दिनों कई गांवों में ₹1 के छोटे सिक्के नही लेने का मामला नजर आया है।इस संबंध में संवाददाता ने जब उस क्षेत्र के ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने प्रेस को बताया कि आजकल इस क्षेत्र के अधिकांश दुकानदार एक रुपए की छोटे सिक्के नही ले रहे है वही जब दुकानदार पर सिक्के लेने का दबाब दिया जाता है तो वह सबों को कहता है कि जिसको इस विषय मे कहना है कह सकते है। वही ग्रामीणों का यह कहना है कि शहरी क्षेत्र में अब भी रोज एक रुपए के सिक्के लिए जा रहे है। वही इस संबंध में कुछ दिन पहले ही गोड्डा जिला प्रशासन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश जारी करते हुए कहा था कि अगर कोई भी व्यक्ति ₹1के सिक्के लेने से मना करता है तो उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी मगर मेहरमा प्रखंड के बेलबड्डा क्षेत्र में एक रुपए के सिक्के नही लेने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

0 Response to "₹1 की सिक्के नही लेने से ग्राहकों में रोष"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4