
आइये जानते है राहु और केतु का राशि परिवर्तन जो की 17 अगस्त 2017 को रात्रि 9 बजकर 9 मिनट पर सिंह राशि से कर्क राशि पर होगा उसका प्रभाव कैसे देखे आइये जानते है।
बुधवार, 16 अगस्त 2017
Comment
जिनका राहु या केतु नीच का शत्रु राशि का या 6 8 12 है या राहु अनिष्टकारक है उनके गोचर फल और जिनका राहु केतु शुभ राशि केंद्र में त्रिकोण में शुभ अवस्था में होंगे उनके फल भिन्न होंगे एक बात और मूल लग्न कुंडली में राहु जितने बलाबल लिए होगा गोचर में उसका शुभ या अशुभ प्रभाव उतना ही होगा उससे कम या ज्यादा नहीं। और एकबात जिन्हें राहु की दशा अंतर्दशा है उन्हें यह गोचर विशेष प्रभाव दिखायेगा।
अब आप अपनी जन्मकुंडली में जाने राहु या केतु किस स्थति में है उसके हिसाब से राहु या केतु का गोचर निर्धारित करे और समय पर उचित्त उपाय करे।
!! आपका सुखद भविष्य मेरा लक्ष्य !!
नन्द किशोर कौशल (पानीपत)
ज्योतिष लेखक, ज्योतिष एवं वास्तु परामर्ष
8168038822
0 Response to "आइये जानते है राहु और केतु का राशि परिवर्तन जो की 17 अगस्त 2017 को रात्रि 9 बजकर 9 मिनट पर सिंह राशि से कर्क राशि पर होगा उसका प्रभाव कैसे देखे आइये जानते है।"
एक टिप्पणी भेजें