
देखिये अब्दुल कैयुम ने युवा आवमों के लिए क्या लिखा
बुधवार, 16 अगस्त 2017
Comment
साहिबगंज,
अब्दुल कैयुम ने जागो युवा आवमों
जागो का नारा देते हुये लिखा है,कि
हमारे देश की राजनिति जनता
के इंसाफ या विकास के लिये
नही,हर राजनैतिक पार्टीयां सिर्फ
अपना सत्ता एवं कुर्सी की भूख
मिटाने के लिये,जाति-धर्म और
मजहब के नाम पर आपस मे एक
दुसरे को लड़ाकर प्यारे वतन की
मिट्टी को गंदगी करना चाहता है !
हम भारतीय युवा आवम् को धार्मिक
भावना भुलते हुये एक मंच पर होकर
एक सकारात्मक सरकार का चुनाव
कर ससक्त राष्ट्र निर्माण करने मे
अपने मुल्क के हित मे बढ़चढ़कर
भागिदारी लेना चाहिये ! जिससे कि
हमारा देश फिर से सोने कि चिड़िया
के नाम से जाना जाये,साथ ही
अंतराष्ट्रीय स्तर पर हमारे देश को
एक ऊंचे आयम मिले !
मादरे वतन की जय,
जय हिंद,जय भारत !
0 Response to "देखिये अब्दुल कैयुम ने युवा आवमों के लिए क्या लिखा"
एक टिप्पणी भेजें