
राष्ट्रीय ध्वज का हुआ अपमान, क्या होगी करवाई
जरमुंडी, संवाददाता।
जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में ये सब ऐसे जगह है जहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन का जरूरत महसूस नहीं किया गया इन जगहों की आज की तस्वीर देखते हुए लगता है कि ऐसे सार्वजनिक जगहों के व्यवस्थापकों ने भारतीय संविधान का मजाक उड़ाते हुए स्वाधीनता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन नहीं किया सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यालयों में झंडोत्तोलन नहीं होना गंभीर विषय है।
साहिबगंज, संवाददाता।
आज 71 वे आजादी दिवस के अवसर पर साहिबगंज जिला के उधवा प्रखंड के प्राथमिक बिधालय हरेराम टोला में शिक्षक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करवाया गया जहा ध्वज फहराने के बाद दोपहर १२: ०० बजे ध्वज खोल दिया गया और निचे गिराकर अपमानित करने का कार्य किया है। जिसकी सूचना सभी प्रशासनिक पदाधिकारी को शिवसेना ज़िला प्रमुख मुरलीधर तिवारी ने दिया तथा मीडिया को बताया कि राष्ट्रध्वज जो हमें जान से भी प्यारा है इसका अपमान होना शिवसेना बर्दास्त नही करेगी, आरोपी शिक्षक पर करवाई की मांग श्री तिवारी ने की है।
0 Response to "राष्ट्रीय ध्वज का हुआ अपमान, क्या होगी करवाई"
एक टिप्पणी भेजें