-->
71वें स्वतंत्रता दिवस पर रांची के मोरहाबादी मैदान में बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास : प्रधानमंत्री न्यू इंडिया बना रहे हैं, हम न्यू झारखंड बनाएंगे

71वें स्वतंत्रता दिवस पर रांची के मोरहाबादी मैदान में बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास : प्रधानमंत्री न्यू इंडिया बना रहे हैं, हम न्यू झारखंड बनाएंगे

71वें स्वतंत्रता दिवस पर रांची के मोरहाबादी मैदान में बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास : प्रधानमंत्री न्यू इंडिया बना रहे हैं, हम न्यू झारखंड बनाएंगे

रांची, संवाददाता : 

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 71वें स्वतंत्रता दिवस पर मोरहाबादी में झंडोत्तोलन करने के बाद लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यू इंडिया बनाने की बात करते हैं, हमें न्यू झारखंड बनाना है. एक ऐसा झारखंड, जहां न भ्रष्टाचार हो, न बेइमानी हो, न गरीबी हो, न अशिक्षा हो, न बेरोजगारी हो, न परिवारवाद हो, न जातिवाद हो और न ही लालफीताशाही हो. यह कोई मुश्किल काम नहीं है. हम ये कर सकते हैं. बस हमारे इरादों में लगन होनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश की जनता से आह्वान किया कि सभी लोग मिल कर आज संकल्प लें कि हम अपने झारखंड को स्वच्छ झारखंड बनायेंगे. हम झारखंड से गरीबी को मार भगायेंगे. हम झारखंड में भ्रष्टाचार को पनपने नहीं देंगे, हम झारखंड से उग्रवाद को उखाड़ फेंकेंगे. उन्होंने कहा कि हमें झारखंड से परिवारवाद को खत्म करना है. हम झारखंड से अशिक्षा को किसी भी कीमत पर दूर करेंगे. हम झारखंड में जातिवाद की जड़ें काटकर रहेंगे. हम झारखंड में किसी भी कीमत पर संप्रदायवाद को पनपने नहीं देंगे. हम झारखंड से बेरोजगारी को दूर भगाकर , युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध करायेंगे, ताकि हमारा युवा सक्षम हो, हमारा प्रदेश समृद्ध हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. कानून तोड़नेवालों पर कानून के मुताबिक कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि ध्यान रखें कि आपकी वजह से किसी की भावनाएं आहत न हों.
श्री दास ने कहा कि झारखंड में उग्रवाद की घटनाओं में पिछले वर्षों की तुलना में काफी कमी आयी है. सबको सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है. भटके हुए लोगों से उन्होंने अपील की कि वे मुख्यधारा में लौट आयें और शांति की जिंदगी जियें. राज्य की जनता विशेषकर महिलाओं को उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार सबकी सुरक्षा को प्राथमिकता देगी। रघुवर दास ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं. मुझे ये मंजूर नहीं कि किसान के जीवन में कोई मुश्किल आये. अगर उनकी कोई समस्या है, तो उसका तत्काल समाधान होगा. किसानों की मदद के लिए हमने मुख्यमंत्री किसान राहत हेल्पलाइन शुरू की है, जहां 3 दिन में समस्या का समाधान किया जा रहा है।

0 Response to "71वें स्वतंत्रता दिवस पर रांची के मोरहाबादी मैदान में बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास : प्रधानमंत्री न्यू इंडिया बना रहे हैं, हम न्यू झारखंड बनाएंगे"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4