
झारखंड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने मोरहाबादी मैदान में हुए राजकीय समारोह के बाद रांची के शहीद चौक पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया
रांची, संवाददाता।
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने झंडोत्तोलन के बाद अपने एक संदेश में कहा कि झारखंड की धरती वीर भूमि है और धरती आबा बिरसा मुंडा, सिदो कान्हू की तरह सभी नाम और अनाम तमाम अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद चौक पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण के परंपरा रही है। यहां आकर मैं अपने कर्तव्यों के प्रति और दृढ़ हो जाता हूँ। भय भूख और भ्रष्टाचार से मुक्त झारखंड बनाना मेरा उद्देश्य है। सबको शिक्षा सबको स्वास्थ्य और सबको सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ हम हर उदास चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए कटिबद्ध हैं। यह ज्ञात हो कि शहीद चौक स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशभक्ति और बलिदान के प्रतीक स्वरूप एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया था। यह वही स्थल था जहां ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव और उनके दीवान पांडे गणपत राय ने सन 1857 की क्रांति में राँची में अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष कर उन्हें परास्त किया था। ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव और उनके दीवान पांडे गणपत राय को अंग्रेजो ने अप्रैल 1958 में इसी चौक पर स्थित कदम्ब के वृक्ष पर फांसी दे दी थी।
स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर शहीद चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने की परंपरा रही हैं। झारखंड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद 15 अगस्त को मुख्यमंत्री तथा 26 जनवरी को राज्यपाल के द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जाता रहा है।
0 Response to "झारखंड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने मोरहाबादी मैदान में हुए राजकीय समारोह के बाद रांची के शहीद चौक पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया"
एक टिप्पणी भेजें