
गर्म हुई धरती, लोगो के बीच दहशत का माहौल
मंगलवार, 1 अगस्त 2017
Comment
मिर्जाचौकी, संवाददाता।
साहेबगंज के मंडरो प्रखण्ड में उस वक़्त इलाके में सनसनी फ़ैल गयी, जब मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेशम नगर भगैया के अमित भगत ने अपनी सीमेंट और छड़ की दुकान जैसे ही खोली उन्होंने दुकान की जमीन आग की तरह तपती हुई पाई. धरती का सीना जल रहा था,जमीन आग की तरह गर्म हो गयी थी. खबर जंगल की आग की तरह फ़ैली. इस अजूबे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. जितने लोग उतनी तरह की बाते. भीड़ में खड़े हर एक का अपना नजरिया बना इस मामले पर, किसी का मानना है कि ये जमीन धसने की चेतावनी है तो कोई इसे बिजली के लीक होने से जोड़ रहा है. बहरहाल इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गयी है.
0 Response to "गर्म हुई धरती, लोगो के बीच दहशत का माहौल"
एक टिप्पणी भेजें