
मुजफ्फरनगर रेल हादसे के विरोध में जाप के कार्यकर्ताओं ने रेलमंत्री का फूंका पुतला
बेगूसराय संवाददाता, नन्दकिशोर दास।
जन अधिकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरनगर रेल हादसे के विरोध में रविवार को रेल मंत्री सुरेश प्रभु का पुतला फूंका. साथ ही केन्द्र सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने हादसे में मरे मृतक के आश्रितों के लिए 20 लाख रुपया मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की. वहीं घायलों के लिए 500000 रूपया मुआवजा उपलब्ध कराने की बात कही. वर्ष 2013 से लंबित काकोदकर समिति की सिफारिशों को लागू करने, एक्सप्रेस और सवारी गाड़ियों में लिंक हॉफमैन बुश कोच लगाने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि आधी से अधिक रेल दुर्घटनाएं डब्बों के पटरी से उतर जाने से होती है. एलएचबी कोच लग जाने से डब्बे एक दूसरे के ऊपर नहीं चढ़ेंगे. एंटी टेलीस्कोपिक सिस्टम डब्बों को आसानी से पटरी से उतरने नहीं देगा. उन्होंने कहा कि स्टेनलेस स्टील और एल्यूमिनियम के बने एलएचबी डिब्बों अधिक झटके सहने की क्षमता रखते हैं. दुर्घटना की स्थिति में नुकसान कम से कम होगा. सुरेश प्रभु के रेल मंत्री बनते ही रेल दुर्घटनाओं की बाढ़ आ गई है. मोदी सरकार लोगों को बुलेट ट्रेन का सब्जबाग दिखाना छोड़ यात्रियों की सुरक्षा की चिंता करें. 4 साल से लंबित काकोदकर समिति की सिफारिश अविलंब लागू नहीं होने पर जन अधिकार पार्टी आंदोलन करेगी।
0 Response to "मुजफ्फरनगर रेल हादसे के विरोध में जाप के कार्यकर्ताओं ने रेलमंत्री का फूंका पुतला"
एक टिप्पणी भेजें