
शिवसेना ने राष्ट्रध्वज की अपमान करने वालो के खिलाफ खोला मोर्चा
साहिबगंज, संवाददाता।
आज शिवसेना ज़िला इकाई के तमाम पदाधिकारियो तथा कार्यकर्ताओ द्वारा 71 वे आजादी दिवस के अवसर पर साहिबगंज जिला के उधवा प्रखंड के प्राथमिक बिधालय हरेराम टोला में शिक्षक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने, बरहरवा हाई स्कूल में रात्रि तक ध्वज फहराने तथा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करवाने के विरोध में शिवसेना ज़िला इकाई ने कड़ी निंदा करते हुए दोनो आरोपी शिक्षक पर राष्ट्रद्रोह/ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने, तत्काल निलंबित कर वेतन पर रोक लगाने का ज्ञापन ज़िला शिक्षा अधीक्षक को दिया।
क्या है मामला:-
उधवा प्रखंड के हरेराम तोला में ध्वज फहराने के बाद दोपहर १२: ०० बजे ध्वज खोल दिया गया और निचे गिराकर अपमानित करने का कार्य किया है तथा दूसरी तरफ बरहरवा हाई स्कूल में देर रात तक सूर्यास्त होने ने बाबजूद ध्वज को सम्मानपूर्वक नही उतारा गया। जिसकी सूचना सभी प्रशासनिक पदाधिकारी को शिवसेना ज़िला प्रमुख मुरलीधर तिवारी ने दिया तथा मीडिया को बताया कि राष्ट्रध्वज जो हमें जान से भी प्यारा है इसका अपमान होना शिवसेना बर्दास्त नही करेगी, आरोपी शिक्षक पर करवाई की मांग श्री तिवारी ने की है।
0 Response to "शिवसेना ने राष्ट्रध्वज की अपमान करने वालो के खिलाफ खोला मोर्चा"
एक टिप्पणी भेजें