-->
डाक कर्मियों की हड़ताल का माकपा ने किया समर्थन.

डाक कर्मियों की हड़ताल का माकपा ने किया समर्थन.


हड़ताल का आज दुसरा दिन.

लातेहार, संवाददाता: 

ग्रामीण डाक सेवकों का लातेहार जिले मे अनिश्चित कालीन चल रहे हड़ताल का माकपा की लातेहार जिला सचिव अयुब खान ने समर्थन किया है. एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने कहा कि हड़ताल कर्मियों की पांच सुञी मांगे जिनमें 1 कमलेश चंनद्रा कमिटी के रिपोर्ट अ0 भा0 ग्रा0 डाक सेवक संघ के द्वारा दिया गया सुझाव के साथ जल्द से जल्द लागु करो. 2 ग्रा0 डाक सेवकों कों 8 घंटे कार्य एवं विभागीकरण किया जाए. 3 ग्रा0 डाक सेवकों को पेंशन लागु किया जाय. 4 माननीय केंद्रीय कैट एवं माननीय मद्रास बेंच के आदेशों के अनुसार जी0डी0एस0 को पेंशन लागु करो. 5 जी0डी0एस0 का टारगेट के नाम पर परेशानी एवं उत्पीड़न बंद करो शामिल हैं जायज है. इनकी मांगों की पुर्ती केंद्र सरकार को तत्काल करना चाहिए.डाक सेवक भी ग्रामिण छेञों मे दुसरे सरकारी सेवकों की तरह कार्य करते हैं. हड़ताल से जिले की डाक सेवा ठप हो गया है. कइ बेरोजगार युवकों की चिट्ठी आना जाना बंद हो गया है. जिससे उनके भविष्य अंधर मे लटक गया है.
ग्रामिणों एवं आम जनता को काफी असुविधा हो रही हैं. डाक सेवकों की मांगो को केंद्र सरकार तत्काल पुरा करते हुए ग्रामिणों एवं बेरोजगार युवकों की परेशानी को देखते हुए सरकार हड़ताल अविलंब खत्म कराए.

0 Response to "डाक कर्मियों की हड़ताल का माकपा ने किया समर्थन. "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4