
सचिन-रेखा राज्यसभा से खुद इस्तीफे दें या बाहर किया जाए- नरेश अग्रवाल
नई दिल्ली, संवाददाता:
राज्यसभा सांसद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा के राज्यसभा से गैरहाजिरी का मुद्दा आज एक फिर संसद में उठा. समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने इन दोनों हस्तियों की राज्यसभा सदस्यता खत्म करने की माग की.
समाजवादी पार्टी के नेता का तर्क था कि जब इन लोगों को सदन में नहीं आना है तो ये इस्तीफा क्यों नहीं दे देते. नरेश अग्रवाल यहीं तक नहीं रुके, बल्कि ये मांग की कि इन्हें सदन से बाहर का रास्ता दिखा गया जाए, जैसा विजय माल्या के केस में किया गया था.
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब नरेश अग्रवाल ने इस मुद्दे को सदन में उठाया हो, बल्कि इससे पहले भी अपनी ऐसी ही मांग सदन के सामने रख चुके हैं.
आपको बता दें कि सचिन ने साल 2012 में राज्यसभा का सदस्य बनने के बाद अप्रैल 2017 तक 348 दिनों में सिर्फ 23 दिन हाजिर रहे. जबकि रेखा इसी दौरान सिर्फ 18 दिन राज्यसभा में दिखीं. रेखा की खास बात ये है किसी भी सत्र में एक दिन से ज्यादा दिन हाजिर नहीं रहीं. जबकि सैलरी के तौर पर सचिन को 58.8 लाख और रेखा को 65 लाख रुपये दिए गए. इस तरह अपनी एक दिन की हाजिरी पर सचिन ने दो लाख 45 हज़ार पाए तो रेखा को एक दिन के लिए तीन लाख 60 हज़ार रुपये मिले ।
0 Response to "सचिन-रेखा राज्यसभा से खुद इस्तीफे दें या बाहर किया जाए- नरेश अग्रवाल"
एक टिप्पणी भेजें