
सुविधा से युक्त भवन के होते हुए सेविका की मनमानी से टूटी-फूटी झोपड़ी में चलाया जा रहा है आँगनबाड़ी केंद्र
गोड्डा, संवाददाता।
मेहरमा प्रखंड के बलबड्डा थाना क्षेत्र के छोटी धनकुडिया गाँव में समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा चलाये जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र-1 की सेविका सुलेखा देवी के द्वारा केंद्र संचालन में मनमानी करने की बात सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव में आँगन बाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण करीब 3 वर्ष पूर्व ही हो चूका है, जिसमें हर तरह की सुविधा उपलब्ध है, जैसे पेयजल और शौचालय वैगरह। इसके बावजूद केंद्र की सेविका सुलेखा देवी के द्वारा टूटी फूटी झोपड़ी में केंद्र का सञ्चालन किया जा रहा है। जहाँ ना तो बच्चों के बैठने का जगह है और ना ही कोई सुविधा उपलब्ध है। ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएम जब टिकाकरण के लिए केंद्र पर आती है तो बैठने के लिए कुर्सी तक का व्यवस्था नहीं हो पाता है। अगल-बगल के घरों से कुर्सी मांग कर लाया जाता है। सेविका अपनी मनमानी कर इस गंदगी भरे जगह में केंद्र का सञ्चालन कर रही और ना ही सही टाइम पर आंगनवाड़ी का संचालन करती है। जिस जगह आंगनवाड़ी केंद्र है उस जगह बच्चे को आने जाने में हो रही है कठिनाई पूरा जलामय रहता है। ना ही आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को भोजन तक नहीं मिलता है। ग्रामीणों के द्वारा भी कई बार इस सम्बन्ध में सेविका सुलेखा देवी से बात की गई तो उसका कहना था कि मैं कहीं भी केंद्र का सञ्चालन करूँ इससे आप लोगों को क्या। केंद्र चलाने की जिम्मेदारी मेरी है, मैं जहाँ चाहूँ वहाँ केंद्र चलेगा।
ग्रामीणों ने बताया की सेविका के द्वारा ना तो समय पर पोषाहार का वितरण किया जाता है और ना बच्चों को पोष्टिक खाना ही उपलब्ध कराया जा रहा है।
0 Response to "सुविधा से युक्त भवन के होते हुए सेविका की मनमानी से टूटी-फूटी झोपड़ी में चलाया जा रहा है आँगनबाड़ी केंद्र"
एक टिप्पणी भेजें