-->
उत्तर प्रदेश में बाढ़ हेतु एनडीआरएफ का सबसे बड़ा राहत

उत्तर प्रदेश में बाढ़ हेतु एनडीआरएफ का सबसे बड़ा राहत

वाराणसी, संवाददाता।

आज वाराणसी के  संकुल धारा  NDRF कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए कमांडेंट आलोक कुमार सिंह ने अपने कार्यों की उपलब्धियों के बारे में मीडिया को  बताया की उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल तथा नेपाल के सीमावर्ती जिले में भीषण बाढ़ का कहर जारी है इस विभीषिका से अभी तक लगभग 1800000 लोग प्रभावित तथा विस्थापित हुए हैं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने इन जिलों में हवाई सर्वेक्षण किया था बाढ की गंभीरता को देखते हुए राहत व बचाव कार्य हेतु प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं पिछले 1 महीने से लगातार हो रही वर्षा तथा नेपाल से  उत्तर प्रदेश में आने वाली नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने से एनडीआरएफ अब तक का अपना सबसे बड़ा राहत और बचाव कार्य छोड़े हुए है
और साथ ही स्थानीय प्रशासन के सहयोग से बाल राहत सामग्री को भी बांट रही है
श्री संजय कुमार महानिदेशक एनडीआरएफ ने उत्तर प्रदेश में बाढ़ की गंभीरता को देखते हुए 6 अतिरिक्त टीमों की पुणे तथा चेन्नई से वराणसी मे भेजा है
जिन्हें सीमावर्ती तथा पूर्वांचल में तैनात किया गया वर्तमान में श्री आलोक कुमार सिंह कमांडेंट 11 एनडीआरएफ में भी इन इलाकों को जमीनी सूक्ष्म आंकलन  कर राहत  खोज और बचाव में लगे बचावकर्मियों की हौसला अफजाई की है वर्तमान समय में एनडीआरएफ की 21 टीमें गोरखपुर-लखनऊ महाराजगंज सिद्धार्थनगर बाराबंकी श्रावस्ती कुशीनगर बलिया बहराइच बलरामपुर गोंडा लखीमपुर खीरी तथा वाराणसी में तैनात हैं इन जिलों में शारदा घाघरा राप्ती बूढ़ी राप्ती और रोहिणी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही  है और लगभग 24 000 से अधिक गांव प्रभावित हो चुके हैं
ऐसे विषम परिस्थितियों में एनडीआरएफ के रेस्क्यूए भीषण जल धाराओं को चीरते हुए प्रभावित गांवों में पहुंचकर दिन और रात में राहत व बचाव कार्य करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रहे हैं 11 एनडीआरएफ के पेशेवर रेस्क्यू  में इन जिलों में अब तक 7566 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और 60 लोगों के बहुमूल्य मानव जीवन को बचाया है तथा बाढ़ प्रभावित लोगों को घर घर जाकर प्रशासन  से प्राप्त सामग्री के  33230 पैकेट बांटे हैं और 5271 लोगों को वाटर एंबुलेंस के माध्यम से त्वरित चिकित्सा उपचार भी प्रदान किया गया है यह युद्ध स्तर का अभियान अंत तक जारी  रखा जाएगा और प्रत्येक नागरिकों को हर संभव सहायता भी दी जा रही है उत्तर प्रदेश का कोई भी निवासी बाढ संबंधी सूचना नंबर 8004931410 पर दे सकता है । वाराणसी में   गगा नदी के बढ़ते  जल अस्तर पर भी एनड़ीआरएफ  लगातार पैनी नजर बनाए रखी है। एनड़ीआरएफ  पिछले वर्ष से अधिक तैयारी के साथ है। और जिसमें स्थानिय प्रशासन का सहयोग भी सहयोग मिल रहा है।

0 Response to "उत्तर प्रदेश में बाढ़ हेतु एनडीआरएफ का सबसे बड़ा राहत"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4