
भाजपा नेता ने सफाई कर्मियों के साथ की बदसलूकी नाराज सफाई कर्मियों ने सिगरा थाने पर किया प्रदर्शन
वाराणसी, संवाददाता।
वाराणसी सिगरा थाना अंतर्गत माधोपुर क्षेत्र के सफाई कर्मियों ने सफाई अभियान में व्यस्त थे इसी दौरान भाजपा नेता पशुपतिनाथ ने महिला सफाई कर्मी से किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं होते-होते मामला गाली-गलोच तक चला गया है जिस से नाराज सफाई कर्मियों ने आज सिगरा थाने पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया उनकी मांग थी कि अभद्र व्यवहार करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया जाए और उन्हें तत्काल दंडित किया जाए।
महिला सफाई कर्मियों का आरोप था कि भाजपा नेता पशुपतिनाथ के खिलाफ जब तक मुकदमा कायम नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं किया जाएगा दर्जनों की संख्या में सफाई कर्मियों ने अपने झाड़ू के साथ थाना सिगरा पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्स्थिति को नियंत्रण में लिया और सफाई कर्मियों की भावनाओं को देखते हुए थानाध्यक्ष सिगरा ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर किसी तरह समझौता करा दिया
पहले तो भाजपा नेता अपनी गलती को मान ही नहीं रहा था लेकिन सफाई कर्मियों के तेवर को देखते हुए वह पलट गया और सफाई कर्मियों के समक्ष उसने माफी मांगी तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ।
0 Response to "भाजपा नेता ने सफाई कर्मियों के साथ की बदसलूकी नाराज सफाई कर्मियों ने सिगरा थाने पर किया प्रदर्शन"
एक टिप्पणी भेजें