
सड़क दुर्घटना में हुई दवा प्रतिनिधि की मौत
रांची, संवाददाता :
मेदिनीनगर-रांची मुख्य मार्ग एनएच 75 स्थित पोची गांव बाबा चौक के निकट शुक्रवार को सड़क दुर्घटना हो गई। इसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पंकज कुमार के रूप में की गई है। वे मेदिनीनगर शहर के हमीदगंज के निवासी थे। बताया जाता है कि पंकज मेदिनीनगर की ओर से अपनी मोटरसाइकिल जेएच 03 ई, 4225 से सतबरवा की ओर जा रहे थे। इस बीच सामने से आ रहा ट्रक जेएच03जी, 1850 ने पंकज को अपने चपेट में ले लिया। ट्रक का पिछला चक्का में मोटरसाइकिल फंस गई। ट्रक मोटरसाइकिल को 20 फीट तक घसीटते हुए एक शीशम के पेड़ के सहारे ट्रक खड़ा हो गया। चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल सतबरवा ओपी पुलिस को सूचना दी। ट्रक के टायर से दबे शव को लगभग एक घंटे बाद जेसीबी से निकाला गया। मृतक एमआर का काम करता था। स्थानीय मेडिकल दुकान के लिए दवा लेकर जा रहा था। दवा के साथ मोटरसाइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। ओपी प्रभारी नवीन प्रसाद ने जांच.पड़ताल के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर भेज दिया है। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन व कई एमआर स्थल पर पहुंचे थे।
0 Response to "सड़क दुर्घटना में हुई दवा प्रतिनिधि की मौत"
एक टिप्पणी भेजें