-->
मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने ढ़ाई घंटें में किया गिरफ्तार

मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने ढ़ाई घंटें में किया गिरफ्तार

पलामू, संवाददाता।

हैदरनगर मुख्य पथ पर हाईस्कूल हैदरनगर के समीप होटल पर खड़ी मोटरसाईकल की चोरी कर भाग रहा चोर को पुलिस ने ढ़ाई घंटें के भीतर बाईक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। थाना प्रभारी नागेश्वर रजक ने बताया कि हैदरनगर थाना के सिंघना गांव निवासी आजम खान उक्त होटल पर शुक्रवार को दोपहर अपनी हीरो होंडा सीडी डिलक्स मोटरसाईकल नं. जेएच 03 एच 7684 खड़ी कर नास्ता कर रहा था। इसी बीच चोर मोटरसाईकल लेकर मोहम्मदगंज की ओर ले भागा। सूचना तत्काल पुलिस को मिलते ही स्वंय थाना प्रभारी नागेश्वर रजक, सअनि कादिर अंसारी पुलिस जवान आदित्य सिंह, अजमल अंसारी, नीरज कुमार शर्मा के साथ गंतव्य की ओर कूच किया। पुलिस ने झरी गांव से पहले ही एक युवक को मोटरसाईकिल के साथ खड़े देखकर धर दबोचा। तीन बजे इसे चोरी की मोटरसाईकल के साथ गिरफ्तार कर थाना लाकर गहन पूछताछ की गई। गिरफ्तार चोर मोहम्मदगंज थाना के कादल गांव निवासी विश्वनाथ बैठा का करीब 20 बर्षीय पुत्र अशोक बैठा है। प्रभारी ने बताया कि इसके विरुद्ध कांड संख्या 74 / 17 भादवि 379 व 411 दर्ज किया गया है। इसे शनिवार की सुबह मेदिनीनगर सेंटट्रल जेल भेजा जायेगा।

0 Response to "मोटरसाइकिल चोर को पुलिस ने ढ़ाई घंटें में किया गिरफ्तार"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4