-->
अन्याय ना कीजिए ना ही सहिये:- पुलिस अधीक्षक, मयूर पटेल

अन्याय ना कीजिए ना ही सहिये:- पुलिस अधीक्षक, मयूर पटेल

दुमका, संवाददाता।

देश का तिरंगा मजबूत हाथों में:- सीमा सुरक्षा बल समादेष्टा ,सुजीत कुमार

कभी सोचा ना था कि दुमका जैसे छोटे से शहर में ताइक्वांडो जैसा खेल देखने को मिलेगा। दुमका जिला के पुलिस अधीक्षक श्री मयूर पटेल ने दुमका इंडोर स्टेडियम परिसर में ताइक्वांडो खेल के अंतर्गत खिलाड़ियों को बेल्ट ग्रेडिंग वितरण समारोह में अपने उद्बोधन में यह बात कही। उन्होंने दुमका जैसे क्षेत्र में आत्मरक्षा का खेल ताइक्वांडो खेल के विकास हेतु जिला ताइक्वांडो संघ की सचिव स्मिता आनंद की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।उन्होंने कहा कि इस खेल के द्वारा बच्चों में न सिर्फ आत्मविश्वास का विकास होता है बल्कि इससे उन्हें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ने की भी प्रेरणा मिलती है ।
इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के जिला समादेष्टा सुजीत कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि देश का तिरंगा मजबूत हाथों में सुरक्षित है। उन्होंने तमाम अभिभावकों से अपील की कि अपने बच्चों को अपनी सुरक्षा स्वयं करने हेतु कोई न कोई गुर अवश्य सिखलाएं ।

इस अवसर पर कुल 18 बच्चों को व्हाइट से यलो बेल्ट में प्रोन्नति दी गई जिसमें ओम कुमार ,शौर्य पटवारी, हर्ध, लावण्या ,मोनालिसा सेनगुप्ता ,दिव्यदर्शिनी , आध्याश्री ,फनिश फनकार, प्रिया कुमारी ,भव्या, प्रेरणा मुर्मू ,आबिद हेंब्रम, आर्यन केसरी ,आर्या निशा रुज, प्रीति आंचल पूजहर, कुंजल सिन्हा तथा अमरीन थे । यलो से ग्रीन बेल्ट में मोहम्मद राजाआलम, आर्या चौधरी, सौम्या राज ,अन्वेषा झा, आमना खातून, केशवराज, प्रेयास पार्थ, परिधि कोठारी वाल ,प्रतिभा तिवारी ,वत्सल मिश्रा ,उद्गीत मिश्रा तथा करण उपाध्याय थे ।अंबय चौधरी, श्रेया नंदी तथा प्रगति मिश्रा को ग्रीन से ग्रीन वन में तथा शिवम कुमार, शांभवी सिन्हा तथा लिपि प्रिया को ग्रीन से ब्लू बेल्ट में प्रोन्नति दी गई।

मंच का संचालन जिला कला-संस्कृति  एवं  खेलकूद संघ के कोषाध्यक्ष शिक्षक मदन कुमार ने किया । इस अवसर पर जिला खेलकूद सं संघ के सचिव उमाशंकर चौबे , जिला ताइक्वांडो संघ की सचिव स्मिता आनंद ,पुलिस अधीक्षक के पिता कानू भाई पटेल एवं पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी के अलावा खेलकूद संघ की सुमिता सिंह आदि ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी ।
अवसर पर बच्चों के अभिभावक सविता देवी, रीना कुमारी ,रेणु देवी, रीमा हेंब्रम, गायत्री मिश्रा, निहारिका मिश्रा, सिम्मी कोठरीवाल ,पूजा पटवारी, डॉक्टर सुषमा सारा ,वीरेंद्र विक्रम झा, हेमंत कुमार पांडे, विनोद कुमार चौधरी, विदिशा सेनगुप्ता आदि मौजूद थे।

0 Response to "अन्याय ना कीजिए ना ही सहिये:- पुलिस अधीक्षक, मयूर पटेल "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4