
छात्रों को राहत, अब 23 अगस्त से लॉ की परीक्षा
धनबाद, संवाददाता-
अभाविप व छात्रों के विरोध के बाद लॉ थर्ड इयर के छात्रों को राहत मिल गई है विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग ने लॉ थर्ड इयर परीक्षा तिथि व परीक्षा केन्द्र संशोधित कर दिया है विभावि के परीक्षा नियंत्रक डा.वीरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि अब छात्रों को प्रत्येक विषय के बाद गैप दिया गया है छात्रों को तैयारी के लिए समय मिलेगा 23 सितंबर से परीक्षा शुरू होकर 16 नवंबर तक चलेगा। परीक्षा 23 अगस्त, 26, 28, 30, 4 सितंबर, 6, 8, 12, 14 व 16 नवंबर को एक बजे से चार बजे तक निर्धारित है। धनबाद लॉ कॉलेज का परीक्षा केन्द्र प्राजन्य बीएड कॉलेज बलियापुर, आईएच खान लॉ कॉलेज बोकारो का केन्द्र भवनाथ चौधरी बीएड कॉलेज चास को बनाया गया है अभाविप के संगठन मंत्री राहुल कुमार ने गुरुवार को धनबाद आए कुलपति डा. रमेश शरण से मिलकर यह मामला उठाया था कुलपति के निर्देश पर विभावि ने यह कदम उठाया।
0 Response to "छात्रों को राहत, अब 23 अगस्त से लॉ की परीक्षा"
एक टिप्पणी भेजें