-->
निरसा बिधायक मुझे और मेरे पति की हत्या करना चाहते है:- अनिता

निरसा बिधायक मुझे और मेरे पति की हत्या करना चाहते है:- अनिता

कुमारधुबी, संवाददाता।

धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन गोराई के साथ उपायुक्त कार्यालय धनबाद में हुई मारपीट की घटना के बाद सोमवार को जीप अध्यक्ष के धनबाद आवास में प्रेस वार्ता में मीडिया के सामने आज जीप अध्यक्ष की धर्मपत्नी अनिता गोराई ने बड़ा बयान दिया।पाथरकुआ पंचायत की मुख्या सह जीप अध्यक्ष की पत्नी अनीता का कहना है कि मेरी लोकप्रीता देख निरसा विधायक अरूप चटर्जी मेरे और मेरे पति की हत्या करवाना चाहते हैं।मुझे दुःख इस बात की है कि जिला प्रशासन से भी किसी तरह का सहयोग नहीं मिल रहा है।मुखिया अनिता ने विधायक पर लगाए कई गंभीर आरोप और कहा कि विधायक का पुलिस महकमा पुरा साथ दे रही है। अगर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं घर में ही फांसी लगा लूंगा। अनीता गोराई ने यह बातें आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही कल की हुई घटना में दोनों ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं। वही निरसा बिधायक अरूप चटर्जी ने पुरी धटना को सिरे सें खारिज करते हुऐ कहा कि गौतम दसौंधी कभी जीप अध्यक्ष के खासम खास हुआ करता था।आज क्या कारण हुआ कि जीप अध्यक्ष के आँखों की किरकिरी बना हुआ हैं।उपयुक्त कार्यालय में हुई घटना सें हमारा कोई लेना देना नही हैं।मै निजी कार्यो सें धनबाद गया था उस वक्त मुझे इस घटना की सूचना मिली तभी मैं उपायुक्त कार्यालय धनबाद पहुँचा।जीप अध्यक्ष द्वारा मेरे ऊपर लगाऐ सारा आरोप निराधार हैं।

0 Response to "निरसा बिधायक मुझे और मेरे पति की हत्या करना चाहते है:- अनिता"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4