-->
सावधान खुले में न करें शौच, पकड़े जाने पर माला पहनाकर होगा स्वागत

सावधान खुले में न करें शौच, पकड़े जाने पर माला पहनाकर होगा स्वागत

पुलिस ने खुले में शौच करते 9 लोगों को पकड़ा
    
रोहतास, संवाददाता।

करहगर में खुले में शौच करते 9 लोग पकड़े गए, पकड़ाए लोगों को माला पहनाकर आरोपी का स्वागत किया गया. बताया गया कि रोहतास जिला के कुछ ही प्रंखड खुले में शौच मुक्त घोषित होना बाकी है, खुले में शौच मुक्त घोषित होने वाले पंचायतों की फेहरिस्त लंबी है. डीएम अनिमेष कुमार पाराशर ने कहा कि सबकुछ ठीक ठाक रहा तो 3 सितम्बर तक जिला को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जाएगा. इसी कड़ी में पंचायतों में निगरानी टीम, सहीत थाना को भी खुले में शौच करने वाले को पकड़ने का निर्देश दिया गया है. इस ओर कारवाई भी हो रही है उक्त निर्देश के तहत जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र से दर्जन भर लोगों को पकड़ कर फाईन किया गया है, वहीं करहगर थाना में खुले में शौच करते 9 लोगों को पकड़कर फाईन के साथ स्वागत किया गया.

0 Response to "सावधान खुले में न करें शौच, पकड़े जाने पर माला पहनाकर होगा स्वागत"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4