-->
तस्कर ले जा रहे थे मारूती जैन गाडी में जिंदा सांड, नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार

तस्कर ले जा रहे थे मारूती जैन गाडी में जिंदा सांड, नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार


विक्रम भारद्वाज फरीदाबाद, संवाददाता

मारूती जैन गाडी में ठंूसकर ले जा रहे जिंदा सांड को पुलिस ने उस वक्त बचा लिया जब पशु तस्कर फरीदाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर 2 से मथुरा की ओर जा रहे थे।  बल्लबगढ़ थाना सदर एरिया की चौकी सीकरी में तैनात पुलिस कर्मियों ने देर रात गस्त लगाई हुई थी।  पशु तस्करों ने बेरीगेटर में टक्कर मारकर भागने की कोशिश की तो पुलिस कर्मियों ने तीनों आरोपियों को धर धबोचा। जबकि एक तस्कर पुलिस की गिरफ्त से भागने में कामयाब रहा हैं। देखने वाली बात तो यह है कि बडी गाडियों में तस्करी करने वाले आरोपियों ने छोटी गाडियों में तस्करी करना शुरू कर दिया है।  बल्लबगढ़ थाना सदर में पुलिस कर्मियों की गिरफ्त में नजर आ रहे तीनों पशु तस्कर बडे शातिर अरोपी है जो कि रातों रात पशुओं को चोरी करके तस्करी के लिये लेकर जाते थे। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब आरोपियों को सीकरी पुलिस इंचार्ज अनिल कुमार ने नाकाबंदी के दौरान रंगे हाथों पकड लिया।
इस बारे में पूरी जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी हंसराज की माने तो पशु तस्कर एक  जिंदा सांड को मारूती जैन गाडी में बडी ही निमर्मता से ठंूस कर ले जा रहे थे। जिन्होंने नाकाबंदी के दौरान पकड लिया गया। तीनों से गाडी बरामद कर सांड को आजाद करवाया और आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। 
बाइट- हंसराज, सदर थाना प्रभारी।

वहीं तस्कर की माने तो उन्होंने बल्लभगढ सिनेमा हाल के पास से सांड को जिंदा पकडा और जैन गाडी में ठंूसकर हाईवे से मथुरा की ओर लेकर जा रहे थे। जिसका उन्हें पछतावा है।
बाइट-  आरोपी। 

0 Response to "तस्कर ले जा रहे थे मारूती जैन गाडी में जिंदा सांड, नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4