-->
विद्यालय के एचएम को नहीं पता है प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति का नाम 

विद्यालय के एचएम को नहीं पता है प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति का नाम 

बेगूसराय(नन्दकिशोर दास)-

बलिया अंनुमंडल के डंडारी प्रखंड के कटहरी महिपाटोल उत्क्रमित मध्य विद्यालय के एचएम को भारत के  राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति का नाम पता नहीं है । इस बात का पता तब चला हम घुमते घुमते कटहरी महिपाटोल उत्क्रमित मध्य विद्यालय पहुँचे तो वहाँ मैंने देखा की सभी  शिक्षक पढ़ा रहे थे  वहीं  एक  सहायक शिक्षिका रेणु कुमारी वर्ग छठी मे हिंदी पढ़ा रही थी  मैंने  उन्हें पुछा हिंदी क्या है  तो जबाब मे उन्होंने व्याकरण की परिभाषा बताया  ।निरिक्षण के दौरान जब विद्यालय के एच एम नंदन किशोर जी के पास पहुँचे तो शिक्षिका की सारी बात उन्हें बताया  फिर उन्हें पुछा कि आप बता सकते है हिंदी क्या है ।तो जबाब मे उन्होंने भी  व्याकरण की परिभाषा बताया ,फिर जब उनसे भारत के राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति एवं एक साल मे कितने सप्ताह होते है  , ऐसे कई मौखिक सवालों जो बच्चों को सबसे पहले बताया जाता है  उनके हर जबाब मे उन्होंने कहा हमें पता नहीं है  भुल ये वही  राष्ट्रपति के नाम पुछने पर उन्होंने कहा कोविंद , क्या कौन कोविंद तो जबाब मे उन्होंने कहा पता नहीं  । ऐसे है विद्यालय के एच एम नंदन किशोर जी  जिनके पास प्राथमिक शिक्षा का ज्ञान नहीं है  मगर वह व्यक्ति विद्यालय का एच एम है  सरकार भी ऐसे शिक्षकों को ही एच एम बनाती है जिन्हें एच एम की मतलब पता नहीं है । शिक्षा पदाधिकारी भी चुप बैठकर बच्चों के भविष्य के तमाशा देख रहे हैं ।

0 Response to "विद्यालय के एचएम को नहीं पता है प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति का नाम "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4