
छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को मारी गोली
मंगलवार, 29 अगस्त 2017
Comment
बेगूसराय(नन्दकिशोर दास)-
चकिया थाना क्षेत्र के मलहीपुर बिंदटोली मे बदमाशो ने सोमवार की शाम छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को गोली मारकर जख्मी कर दिया. महिला चकिया ओपी क्षेत्र के बिंदटोली निवासी राम प्रवेश निशाद की 35 वर्षीया पत्नी रीना देवी बतायी गयी है. इसको इलाज के लिए एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया. जहां डाक्टर का कहना है स्थिति गंभीर हालत मे है.
0 Response to "छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को मारी गोली "
एक टिप्पणी भेजें