-->
सांसद ने लिया तटबंधों का जायजा, लोगों का  हौसला किया बुलंद    

सांसद ने लिया तटबंधों का जायजा, लोगों का हौसला किया बुलंद    

 बेगूसराय(नन्दकिशोर दास)-

बेगुसराय सांसद डॉ.भोला सिंह ने मंगलवार को आकोपुर, बसही ,विक्रमपुर के समीप  तटबंधों का निरिक्षण किया ।इसके बाद बिक्रमपुर पंचायत भवन सह दूध समिति भवन पर रुक अपने प्रशंषको से मिल जनता को मदद का भरोसा दिया. उन्होंने बताया कि नदी के जलस्तर में कमी आई है. लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. मौके पर पंचायत के मुखिया गोपाल सिंह, अभिनेता नीरज ग्रामीण ,प्रोफेसर गौतम कुमार, सुनील सिंह एवम भाजपाई और ग्रामीण मौजूद थे.

0 Response to "सांसद ने लिया तटबंधों का जायजा, लोगों का हौसला किया बुलंद    "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4