
बेगूसराय के बखरी और तेघड़ा नगर पंचायत का शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न
बेगूसराय/नन्दकिशोर दास-
ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी के अनुसार अपराह्न 03 बजे तक बखरी में कुल 56.47% फ़ीसदी नगर पंचायत चुनाव में वोट डाले गये. जबकि तेघड़ा नगर पंचायत में इसी अवधि में मतदान की कुल प्रतिशतता 62% तक हो चुकी थी. सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान कराया गया.
इस दौरान मतदान केंद्रों के आस-पास अनुमंडल प्रशासन के द्वारा धारा 144 मतदान सम्पन्न होने तक लागू कर दिया गया था. बखरी नगर पंचायत चुनाव में साफ़, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए पूरे नगर को 2 जोन और 6 सेक्टर में बांटा गया था. ज़ोनल प्रभारी के तौर पर बेगूसराय के डीडीसी कंचन कपूर और बखरी के एसडीपीओ सोनू कुमार राय की प्रतिनियुक्ति ज़िला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम नौशाद यूसुफ ने किया था. 6 सेक्टरों के लिए अलग-अलग दंडाधिकारियों के निगरानी में पुलिस और सुरक्षा बलों को लगाया गया था. बखरी नगर पंचायत के कुल 20 वार्डों में पार्षद पद के लिए कुल 100 प्रत्याशी मैदान में चुनाव लड़ रहे थे. बखरी नगर पंचायत चुनाव के 20 वार्डों के लिए कुल 27 मतदान केंद्र बनाये गये थे. बखरी नगर के 25 हज़ार 2सौ 27 मतदाताओं ने चुनाव मैदान में खड़े 100 प्रत्याशियों के भाग्य का किया फ़ैसला ईवीएम में कैद हो गया. एसडीम बखरी सुधीर कुमार ने बताया कि जिन वार्डों में मतदाताओं की कुल संख्या 1300 से अधिक थी वहाँ मतदाताओं की सुविधा के लिए उसी मतदान केंद्र को दो भागों में विभाजित कर एक अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाया गया था. ऐसे मतदान केंद्रों की कुल संख्या 7 थी. इसके आलावे 2 चलंत मतदान केंद्र भी बनाये गये थे. बखरी नगर पंचायत के वार्ड 8 में जहां सबसे ज्यादा 2128 मतदाता थे।उनसभी के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुर्गा स्थान के पूर्वी और पश्चिमी भागों में 2 बूथ बनाये गए थे.
बखरी नगर के वार्ड 9 में चलंत मतदान केंद्र बनाया गया था. इस वार्ड में सबसे कम 635 मतदाताओं की संख्या थी। बखरी नगर के वार्ड 2 अल्पसंख्यक समुदाय बाहुल्य के मतदाताओं की थी. पर्दानशी मतदाताओं पर नज़र रखने के लिए 11 महिला शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
0 Response to "बेगूसराय के बखरी और तेघड़ा नगर पंचायत का शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न"
एक टिप्पणी भेजें