-->
बूढ़ी गंडक नदी के जल स्तर में लगातार कमी जारी

बूढ़ी गंडक नदी के जल स्तर में लगातार कमी जारी

बूढ़ी गंडक नदी के जल स्तर में लगातार कमी जारी

बेगूसराय, संवाददाता , नंद किशोर दास

बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में बुधवार के सुबह तक गिरावट जारी है।जल स्तर में गिरावट से बाँधों पर पानी का दबाव घटने से    लोगों ने राहत की सांस ली है।तटबंधों के टूटने व बाढ़ का खतरा भी घटता जा रहा है। प्रशासन व स्थानीय लोगों के भगीरथ प्रयास व युद्ध स्तर पर दिन-रात मरम्मती के कारण रिसाव के बावजूद बांधों को बचाया जा सका है।चेरियाबरियारपुर प्रखंड के आकोपुर,बसही,पवड़ा,खोदावंदपुर प्रखंड के मिर्जापुर,विदुलिया तथा नावकोठी प्रखंड के पहसारा व कमलपुर में स्थिति नाजुक थी।आकोपुर में बांध से स्टेट हाईवे पर हल्का पानी का रिसाव अभी भी जारी है। बगरस नहर के सुलिस गेट से भी पानी का रिसाव हुआ था। लेकिन फिलहाल स्थिति सभी स्थानों पर पूरी तरह नियंत्रण में है।

0 Response to "बूढ़ी गंडक नदी के जल स्तर में लगातार कमी जारी "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4