
गांधी कालोनी वासियों ने पानी की समस्या के चलते किया रोड जाम, विधायक सीमा त्रिखा व पार्षद से शिकायत के बाद भी नहीं मिल रहा है पानी
फरीदाबाद, संवाददाता विक्रम भारद्वाज
फरीदाबाद बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा की पडौसी गांधी कालोनी के लोगों ने पानी की समस्या के चलते ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के सामने रोड पर जाम कर दिया। कालोनीवासी पिछले 4 माह से घरों में पानी न आने के चलते खासे परेशान चल रहे थे जिससे गुस्साई महिलाओं ने सडक पर अपने पानी के खाली बर्तन रखकर जाम लगा दिया और बर्तन बजाते हुए नगर निगम, सीमा त्रिखा, सतीश पार्षद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाये। चिलचिलाती हुई धूप में महिलाओं के साथ कपकपाती हुई एक 70 साल की बुजुर्ग महिला भी सडक पर पानी की मांग को लेकर बैठी हुई नजर आई। लोगों का अरोप है कि सतीष पार्षद ने कहा है कि गांधी कालोनी ने उन्हें चुनावों के दौरान वोट नहीं दिये थे इसलिये उन्होंने पूरी कालोनी का पानी रोक दिया है। मौके पर पहुुंची पुलिस टीम ने लोगों को समझाकर जैसे तैसे जाम खुलवाया और सडक पर फंसे हुए सैकडों को लोगों को रासता दिया।
वीओ- कपकपाते हुए होट और हिलते हुए हाथ 70 साल की बुुजुर्ग महिला के हैं जिसे इस उम्र्र में घर के अंदर आराम करना चाहिये वो आज पानी की मांग को लेकर अन्य महिलाओं के साथ सडक पर प्रदर्शन कर रही है। बुजुर्ग महिला की माने तो उसके घर में पिछले 4 माह से पानी नहीं आ रहा है वो इस उम्र में रात रात भर जागते हुए पानी के आने का इंतजार करती है न जाने कब टंकी से कोई बुंद टपक जाये।
बाईट- बुजुर्ग महिला।
वहीं हाथों में पानी भरने के खाली बर्तन लेकर बजाते हुए प्रदर्शन कर रही है ये दर्जनों महिला गांधी कालोनी की है जिनके घरों में पानी नहीं आ रहा है। इन लोगों का कहना है इन्होंने नगर निगम सीमा त्रिखा सहित सब जगह पानी की समस्या को लेकर शिकायत कर दी है उसके बाद भी समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है। इतना ही नहीं लोगों ने मौजूदा पार्षद सतीश कुमार का भी दरवाजा खटखटकाया था जहां से बडा ही शर्मनाक जबाब मिला वो जबाब था कि गांधाी कालोनी ने उन्हें वोट नहीं दिये थे इसलिये उन्होंने पानी बंद करवा दिया है। जिससे गुस्साये लोगों ने जाम लगा दिया जिसमें सडकों वाहन चालक फंस गये, जिन्हें मौक पर पहुंची पुलिस टीम ने प्रदर्शनकारियों को समझााने के बाद रास्ता खुलवा के दिया।
0 Response to "गांधी कालोनी वासियों ने पानी की समस्या के चलते किया रोड जाम, विधायक सीमा त्रिखा व पार्षद से शिकायत के बाद भी नहीं मिल रहा है पानी"
एक टिप्पणी भेजें