-->
एथलेटिक्स खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

एथलेटिक्स खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

चतरा, संवाददाता।

  स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जिला खेल पदाधिकारी भोलानाथ लागुरी ने रांची में आयोजित एथलेटिक्स खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया इस मौके पर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति,एथलेटिक्स संघ के सचिव राकेश कु.सिंह,ओलम्पिक संघ के सह सचिव जितेन्द्र चन्द्रवंशी सहित दर्जनों खेलप्रेमी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे!राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता रांची के होटवार स्टेडियम में12 एव 13 अगस्त तक आयोजित है,खिलाड़ियो का नेतृत्व कोच मैनेजर ओलिना कक्षप एवं सुनैना आइण्द कर रहे थे,भाग लेने वाले खिलाड़ियों में बालक वर्ग में नीलेश लकड़ा,रंजीत कुमार,मुकेश आइन्द,शक्ति,आलोक,दर्ज,आदिल,सहित बाइस खिलाड़ी एवं बालिका वर्ग में बीस खिलाड़ी क्रमशः जोएन तुसिंग,काजल कुमारी,रेणु,पूजा,शांति टोप्पो,मिना खाखा सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे!इन खिलाड़ियों को 100 मीटर,200 मीटर, एवं 400 मीटर दौड़ एवं लौंग जम्प,हाई जम्प में पार्टिसिपेट करेंगे!

0 Response to "एथलेटिक्स खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4