-->
ट्रैफिक नियम दुरुस्त करने सड़क पर उतरे एसपी

ट्रैफिक नियम दुरुस्त करने सड़क पर उतरे एसपी

बोकारो, संवाददाता।

ट्रैफिक नियम को दुरुस्त करने के उद्देश्य से आज बोकारो एसपी वाई एस रमेश दल बल के साथ अचानक एयरपोर्ट के पास वाहन चेकिंग अभियान में शामिल हो गए। अभियान में डीटीओ संतोष गर्ग, ट्रैफिक डीएसपी संतोष रजवार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर शामिल हुए। इसके अलावा शहर में पांच टीम विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान में जुटी थी।

एसपी वाई एस रमेश खुद वाहनों को रोक जाँच कर रहे थे साथ ही नियम का उल्लंघन करने वालों का चालान काटने का आदेश भी देते नजर आए। इस दौरान डीटीओ संतोष गर्ग ने 11 से अधिक वाहन चालकों के लाइंसेस रदद् करने की प्रक्रिया शुरु की, लगातार पुलिस प्रशासन वाहन चालकों से सुरक्षा को लेकर हेलमेट समेत अन्य कागजातों को रखने की बात कह रहा हैं लेकिन इसके बावजूद वाहन चालक लगातार सुरक्षा की अनदेखी करते नजर आ रहे थे, इसी को लेकर आज अचानक एसपी खुद अधिकारीयों के साथ सड़क पर उतरे और कहा कि कोई भी हो सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता।

0 Response to "ट्रैफिक नियम दुरुस्त करने सड़क पर उतरे एसपी "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4