-->
योगी राज में ट्रैफिक सिपाही कर रहें है ऑटो वालो से अवैध वसूली

योगी राज में ट्रैफिक सिपाही कर रहें है ऑटो वालो से अवैध वसूली

लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ राम मनोहर लोहिया पार्क के सामने चेकिंग के नाम पर  टी एस आई राम लखन सिंह  कर रहे ऑटो वालो से अवैध वसूली वहाँ मौजूद एक ट्रैफिक सिपाही ने ऑटो वाले को रोक कर कहा की 500 रूपए दो नहीं तो तुम्हारा चालान काट दिया जायेगा जबकि ऑटो वाले के पास सारे दस्तावेज मौजूद थे उसने पूछा की साहब किस लिए चालान काट देंगे फिर क्या था ट्रैफिक सिपाही के कहने पर राम लखन सिंह जी ने तत्काल चालान काट दिया जब ये मामला पत्रकार महोदय को पता चला तो उन्होने मौके पे पहुच के ट्रैफिक सिपाही का नाम पूछा तो उनका कहना था की यहाँ के एस पी ट्रैफिक रवि शंकर निम्न से पूछो की यहाँ किसकी किसकी डियूटी लगाई है। ये बात जब राम लखन जी से पूछा तो बात नहीं की और कहा की उच्च अधिकारी से जानकरी करिये उन्होंने चालान देखा तो उसमे कमी नजर आई जैसा की आप भी देख सकते है की चालान में समय 1 बजे के बजाये 4 बज कर 25 मिनट का लिखा है और दिनाँक पहले 14 /8/17 फिर 15/8/17 किया गया हैं जो की कही न कही ट्रैफिक पुलिस पे सवाल या निसान खड़े होते नजर आ रहे है।

0 Response to "योगी राज में ट्रैफिक सिपाही कर रहें है ऑटो वालो से अवैध वसूली"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4