
विश्व के मानचित्र में दिखेंगी मां दुर्गा, चीन और पाक गायब
रांची, संवाददाता :
ग्लोब के अंदर मां दुर्गा नजर आयेंगी. यह पंडाल बकरी बाजार अपर बाजार में भारतीय युवक संघ की अोर से बनाया जा रहा है. ग्लोब में विश्व के मानचित्र को दिखाया गया है. पंडाल की ऊंचाई और चौड़ाई 70 से 80 फीट है. एक और खासियत यह है कि पंडाल के दोनों अोर दो पहाड़ हैं. उसी पर ग्लोब है, जिसे 17-18 हाथों से मिलकर उठाया गया है. ग्लोब को उठानेवाले के कंधों पर तिरंगा होगा. यह एकता व अखंडता को दर्शाता है. इसका उद्देश्य यह भी है कि हम विश्व शांति का संदेश देते हैं. इस ग्लोब में चीन व पाकिस्तान को छोड़ अधिकतर देशों को दिखाया जा रहा है. सबका राष्ट्रीय ध्वज भी दिखेगा.
अनेकता में एकता का संदेश:-
संघ के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि चीन व पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध अच्छे नहीं होने के कारण इन्हें नक्शा में जगह नहीं दी गयी है.
नक्शा के सामने भारत का मानचित्र रहेगा. उनके नीचे हिंदू , मुसलिम, सिख अौर ईसाई धर्म के लोग हाथों में तिरंगा लिये नजर आयेंगे. पहाड़ के बीच में भगवान भोलेनाथ की आकृति रहेगी अौर उनकी जटा से मां गंगा अवतरित होते नजर आयेंगी. यह जल पहाड़ के नीचे स्थित शिवलिंग पर गिरेगा.
मुख्य प्रवेश द्वार के अंदर हिंदू पूजा-अर्चना करते दिखेंगे. वहीं सिख समाज के लोग गुरुद्वारा में प्रार्थना करते नजर आयेंगे. निकास द्वार के समीप मसजिद में मुसलिम समाज के लोग दुआ मांगते व चर्च में ईसाई समाज के लोग प्रार्थना करते नजर आयेंगे. यह हमें इस बात का संदेश देता है कि भारत अनेकता में एकता का देश है।
0 Response to " विश्व के मानचित्र में दिखेंगी मां दुर्गा, चीन और पाक गायब"
एक टिप्पणी भेजें