
जन-जन मे जागरुक होकर करें एक जागरुक समाज का निर्माण !
अब्दुल कैयुम, साहिबगंज
जन-जन मे जागरुकता है जरुरी,समाज से अंधविश्वास एवं अफवाह भगाना है जरुरी का नारा देते हुये अब्दुल कैयुम ने लिखा है,
कि कुछ दिनो से नाटकीय तरीके पूर्वक
बाल(चोटी) कटने की अफवाह दिनो-दिन
चरम सीमा पर बढ़ती जा रही है,इसकी
मुख्य वजह लोगों मे जागरुकता की कमी
के कारण डायन,चुड़ाइल कहकर एक
बेगुनाहों को\की भीड़ द्वारा जान से मारकर
इस प्रकार की घटना को अंजाम देते है !
आज भी समाज मे इस प्रकार की कु-रितियां
खत्म होने की नाम ही नही ले रहा है,ऐसे
अफवाहों मे ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग
प्रभावित होते है,आखिर क्यों ? क्योंकि
आज के समय मे अधिकतर लोग सुनी हुई
बातों पर विश्वास करता है ! शर्म आती है,ऐसे
लोगों से जो मानवता का संहार करते है,आज
सिर्फ चोटी कटने जैसा बेतुकी वाला बात
नयी नही है,अफवाह एक घनघोर एवं पुरानी
समस्या है,जो सदियों से अबतक रुकने की
आशा ही नही देख पा रहे है ! मै भी ग्रामीण
से होने के नाते कुछ बेतुका बातें आज भी
मुझे याद है ! लगभग 8-10 साल पहले एक
अफवाह फैली थी की हर घर मे सरकारी
आदमी घुसकर घर मे मौजूद मुर्गीयों को मारा
जा रहा है,इस घटना के पीछे जो भी कारण
रहा होगा मै उस समय छोटा होने के नाते नही
समझ पाया था,खैर जो भी हो इस प्रकार की
मुर्गीयां मारने की अफवाह दो-चार दिन मे
ग्रामीण क्षेत्रों के कोने-कोने मे फैल गयी,बस
और क्या सब यह सुनते ही गांव मे मौजूद
सारे लोगों के घर मे सभी मुर्गा-मुर्गीयों का
अपने-अपने घरों मे जबई(हलाल) कर दिया,
फिर कुछ नही एक-दो दिनों मे अफवाह शांत
एवं लोगों मे पछतावा ! ठीक इसी प्रकार आज
चोटी कटने की अफवाह सनसनी होकर आग
की तरह फैल गयी है !
ये सब कुछ नही बस कुछ असमाजिक
तत्वों के द्वारा आम लोगो को परेशान करने
की साजिश है ! दुसरी ओर सबसे बड़ी बात
यह है,कि हर गांव-समाज मे कुछ अच्छे
एवं समझदार लोग होते है,और यही लोग
गांव समाज के रीढ़ होते है,जो कि समाज मे
होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं को आपस
मे पंचायाती करके मामला का निपटारा कर
लेते है,लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों मे अधिक से
अधिक जाहिलियत एवं निरक्षर होने के
कारण कभी-कभी उग्र भीड़ मे अच्छे लोगो
को अहमियत नही देता है,परिणामस्वरूप ये
लोग उग्र भीड़ को शांत कराने मे असफल
हो जाते है ! और ऐसे जाहिलियत लोगो की
वजह से अफवाह मे ही बेकसूर लोगों की
जान चली जाती है ! इन सबों का मुख्य
कारण लोगों मे जागरुकता,गुणवत्तापूर्ण
शिक्षा,मानविक सोच समझ की कमी एवं
अफवाहों को भी सच मान लेना,ऐसे कारणो
से आम लोगो को मुक्ति पाना बहुत जरुरी है,
ताकि आगे से इस प्रकार की घटना घटने
से बचे !
अंतिम मे मै आपलोगो को मिडिया के माध्यम से निवेदन करना चाहुंगा कि कृप्या हम-सभी मिलजुल कर वर्तमान परस्थितियों से सिखते हुये आने वाले समयों मे इस प्रकार की अफवाह जिससे की न फैले, इसलिये जहां तक संभव हो सके , हमलोग अपने-अपने स्तर से लोगो को जागरुक करने मे मदद करे ! ताकि हमारा समाज का एक साफ-स्वाच्छ्य छवि बनें,जिस दिन घर,गांव- समाज,शहर,राज्यों की छवि हर परिस्थितियों मे साफ-स्वाच्छ्य हो जायेगें उस दिन हमारा देश को एक नया बल तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा आयाम मिलेगा,उस दिन से फिर हमारा देश सोने की चिड़िया कहलायेगी !
*"एक कदम विश्व शांति की ओर"*
जय हिंद,जय भारत सदा ऊंचा रहे विजय विश्व तिरंगा हमारा
0 Response to "जन-जन मे जागरुक होकर करें एक जागरुक समाज का निर्माण ! "
एक टिप्पणी भेजें