-->
सृजन घोटाले के आरोपी नाज़िर की मौत, लालू- तेजस्वी ने कहा- व्यापम से भी व्यापक है सृजन

सृजन घोटाले के आरोपी नाज़िर की मौत, लालू- तेजस्वी ने कहा- व्यापम से भी व्यापक है सृजन

पटना, संवाददाता।

सृजन घोटाले के एक आरोपी की रविवार रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी का नाम नाजिर महेश मंडल था जिसे 13 अगस्त को ही गिफ्तार किया गया था। बताया जा रहा था कि नाजिर इस केस की वो कड़ी था जो इस घोटाले के कई राज़ खोल सकता था। नाजिर की मौत पर लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
लालू ने ट्वीट कर लिखा 'सृजन महाघोटाले में पहली मौत। 13 गिरफ़्तार उनमें से एक की मौत। मरने वाला भागलपुर में नीतीश की पार्टी के एक बहुत अमीर नेता का पिता था। इससे पहले भी लालू ने ट्वीट कर कुछ सवाल उठाए थे। लालू ने रविवार को ट्वीट किया कि 2006 से चल रहे सृजन घोटाले मे नीतीश ने 11 साल तक कार्रवाई क्यो नहीं की? सीएम और वित्त मंत्री सुशील मोदी इस मामले के सीधे दोषी हैं।
लालू ने सीधे नीतीश पर निशाना साधते हुए सवाल किए कि 2013 में सृजन घोटाले में जांच का आदेश देने वाले जिलाधिकारी का मुख्यमंत्री नीतीश ने तबादला क्यों किया? किस बात का डर था? नीतीश बताएं,डीएम के आदेश के बाद भी जांच रिपोर्ट को क्यों दबाया गया? जांच रिपोर्ट को किसके इशारे पर दबाकर किसे फायदा पहुंचाया गया?

लालू के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी सृजन घोटाले को व्यापमं से भी व्यापक बताया है। तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा 'सृजन घोटाले में गिरफ़्तार जदयू नेता के पिता और आरोपी नाज़िर महेश मंडल की देर रात जेल में विषम परिस्थितियों मे मौत। व्यापम से भी व्यापक है सृजन।

0 Response to "सृजन घोटाले के आरोपी नाज़िर की मौत, लालू- तेजस्वी ने कहा- व्यापम से भी व्यापक है सृजन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4