-->
बकरीद पे CM योगी आदित्यनाथ का नया फरमान, नहीं होगी इन जानवरों की क़ुरबानी

बकरीद पे CM योगी आदित्यनाथ का नया फरमान, नहीं होगी इन जानवरों की क़ुरबानी

लखनऊ, संवाददाता:

 योगी आदित्यनाथ जी के उत्तर प्रदेश से एक ऐसी खबर आती हुई दिख रही है जो जल्द ही एक और विवाद को जन्म दे सकती है जिसको हम सभी को ध्यान से जानना चाहिए कि कहीं यह कोई ऐसी खबर तो नहीं जिसपर विवाद की कोई जगह नहीं लेकिन फिर भी विवाद बनाया जा रहा है? अब खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बकरी ईद से पहले बड़ा फैसला लिया गया है।

हां जिला प्रशासन ने बकरी ईद पर ऊंटों की कुर्बानी पर बैन लगाया है। प्रशासन का कहना है कि ऊंट ‘निषिद्ध जानवर’ है, इसलिए इसकी कुर्बानी नहीं की जा सकती। जिला न्यायधीश (डीएम) कौशल राज शर्मा ने कहा है कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ऊंट की खरीद और ब्रिकी पर पैनी नजर बनाए रखेंगी ताकि राज्य की राजधानी में कुर्बानी के लिए एक भी ऊंट की खरीद या ब्रिकी ना की जा सके।जब हमने DM से अधिक और बात करनी चाही तो पता चला कि DM कौशल राज ने सुरक्षा एजेंसियों को राजस्थान से ऊंट खरीदकर यहां बेचने वालों पर भी कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिए हैं ताकि वो किसी भी हाल में दूसरे राज्य के ऊंट यहां लाकर ना बेच सके

DM कौशल राज ने आगे कहा कि बकरी ईद पर ऊंटों की कुर्बानी दी जाए ऐसा लऊनऊ का इतिहास नहीं रहा है और ना ही जिला प्रशासन के रिकॉर्ड में ऊंट की कुर्बानी का रिकॉर्ड है। इसीलिए यहां सुनिश्चित किया जाना चाहिए की इस प्रकार गतिविधियां जिले की सीमाओं के अंदर ना की जाएं।आपको जानकारी के लिए बता दें कि बकरी ईद से कुछ दिन पहले राजस्थान के व्यापारी लखनऊ में ऊंट बेचने के लिए आते हैं हालांकि ऊंटों को अधिकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में ज्यादा बेचा जाता है इसलिए जिला प्रशासन ने लखनऊ पुलिस को आदेश दिए हैं कि ऊंट के व्यापारी यहां एक भी जानवर ना बेच पाएं बल्कि एक भी जानवर बेचे बिना इन्हें राजस्थान लौटने पर मजबूर किया जाए।

यह ऊंटों और उनकी जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए किया गया है ताकि देश में ऊँटों की जनसंख्या पर कोई बुरा प्रभाव न पड़े।यह फैसला लेने के बाद हालाकि किसी भी मौलाना या मदरसों से किसी तरह की आपत्ति नहीं आयी है मगर चूंकि यह फैसला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है इसलिए इस बात की आशंकाएं बढ़ जाती हैं कि यह एक नए विवाद को लेकर जनता के सामने आएगा।यह देखना और भी अधिक दिलचस्प होगा कि इस बात पर भी किसी विपक्षी दल को कोई परेशानी होती है या नहीं क्योंकि यह भी देखने वाली बात है कि विपक्ष की अपनी मजबूरी यह है कि उसके पास कोई भी ठोस मुद्दा नहीं है जिसको लेकर वो सरकार को घेर सके और यह सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में यही स्थिति है।

अब विपक्ष के पास एक मुद्दा हाथ लग है गोरखपुर के BRD हॉस्पिटल का और इस मामले को वो बिल्कुल भी खत्म नहीं होने देना चाहते और अब सरकार भी इस मामले पर अपनी कार्यवाही कर रही है और अपनी पैनी नज़र बनाये हुए हैं।

0 Response to "बकरीद पे CM योगी आदित्यनाथ का नया फरमान, नहीं होगी इन जानवरों की क़ुरबानी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4