
पथरगामा में अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त
रविवार, 3 सितंबर 2017
Comment
पथरगामा , संवाददाता।
शुक्रवार की देर रात करीब दो बजे अवैध बालू लोडेड कुल तीन ट्रैक्टरों को पथरगामा थाना में जब्त कर रखा गया है. अंचलाधिकारी राजू कमल ने पथरगामा पुलिस के साथ थाना क्षेत्र के रानीपुर हाट के समीप गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कुल दो बालू लोडेड ट्रैक्टर को धर दबोचा.
वहीं गुरुवार को सनातन ग्राम के समीप ग्रामीणों ने एक अवैध बालू लोडेड ट्रैक्टर को पकड़कर इसकी सूचना पथरगामा अंचलाधिकारी को दी थी. सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी राजू कमल पुलिस बल के साथ सनातन पहुंचे व पकड़े गये ट्रैक्टर को जब्त कर पथरगामा थाना ले आये. इस संबंध में अंचलाधिकारी राजू कमल ने बताया कि पकड़े गये तीनों ट्रैक्टर के मालिक का पता अभी तक नहीं चल सका है. जांच पड़ताल जारी है जल्द ही मामला दर्ज किया जायेगा।
0 Response to "पथरगामा में अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त"
एक टिप्पणी भेजें