
रेलवे बुकिंग काउंटर पर शराबी मचाता रहा बवाल, रेल पुलिस बनी मूकदर्शक
रविवार, 3 सितंबर 2017
Comment
साहिबगंज, संवाददाता।
मालदा रेल मंडल के साहिबगंज रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर शनिवार सुबह 7 बजे से 9:30 बजे तक शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति ने जमकर हंगामा किया. शराबी ने इतनी शराब पी रखी थी कि वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. वह जमीन पर लेटे हुए अनाप-शनाप बोले जा रहा था. जबकि उस समय साहिबगंज-जमालपुर लोकल, मालदा-जमालपुर इंटरसिटी, कटवा पैसेंजर व वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करने वाले पुरुष व महिला यात्री टिकट कटा रहे थे. शराबी लगभग ढ़ाई से तीन घंटे तक हंगामा व गाली-गलौज करता रहा, लेकिन रेल पुलिस ने मुक़दर्शिता का परिचय देते हुए कोई कार्रवाई नहीं की न ही उसे बुकिंग काउंटर से हटवाया।
0 Response to "रेलवे बुकिंग काउंटर पर शराबी मचाता रहा बवाल, रेल पुलिस बनी मूकदर्शक"
एक टिप्पणी भेजें