-->
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया सेक्टर 10 हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में सीवर लाइन के कार्य का शुभारंभ

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया सेक्टर 10 हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में सीवर लाइन के कार्य का शुभारंभ


उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया सेक्टर 10 हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में सीवर लाइन के कार्य का शुभारंभ

फरीदाबाद, संवाददाता , विक्रम भारद्वाज

बिजली ,पानी,सड़क,सीवर जैसी बुनियादी सुविधाएं जनता का हक है और फरीदाबाद विधानसभा को इन समस्याओं से दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है। ये विचार हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सेक्टर 10 हाउसिंग बोर्ड में सीवर लाइन के कार्य का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए । यहां 65 लाख की लागत से सीवर लाइन का कार्य पूरा किया जाएगा।  विपुल गोयल ने कहा कि सेक्टरों और कॉलोनियों मे एक समान विकास कार्य चल रहे हैं। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र में सीवर लाइन की पुरानी मांग थी और ये कार्य पूरा होने के बाद यहां के लोगों को सीवर ब्लॉक होने की समस्या से निजात मिल जाएगा। विपुल गोयल ने कहा कि बिजली उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप से सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है,पानी की समस्या दूर करने के लिए ट्यूबवेल और आरओ प्लांट लगाने की योजनाओं पर कार्य चल रहा है,तो सड़कों के निर्माण का कार्य लगातार जारी है। उन्होने कहा कि अगले चुनाव में पांच साल का रिपोर्टकार्ड लेकर जनता के बीच जाऊंगा । इस मौके पर बीजेपी नेता वासुदेव अरोड़ा,कुलबीर तेवतिया, ललित गुप्ता,वाईपी भल्ला,बॉबी,एसके चौहान, मदन गोयल,मदन, चेयरमैन, सेवाराम, वजीर सिंह डागर और वीएन पांडे समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

0 Response to "उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किया सेक्टर 10 हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में सीवर लाइन के कार्य का शुभारंभ"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4