
11 हज़ार वोल्ट का तार के चपेट में आने से मवेशी की मौत।
शनिवार, 7 अक्टूबर 2017
Comment
तालझारी, संवाददाता:
11 हज़ार वोल्ट का तार के चपेट में आने से मवेशी की मौत।
महाराजपुर विद्युत सबस्टेशन से आपूर्ति होने वाली 11 हजार वोल्ट का तार शनिवार की देर शाम मुन्नापटाल गांव में गिरने से दो मवेशी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है। पीड़ित सुबोल मंडल ने बताया कि वे अपने कई गाय व बैल को घर के समीप ही बांधकर पालते है। शनिवार की देर शाम ऊपर से गुजर रहे 11 हजार बोल्ट का तार गिर गया। इसकी चपेट में एक गाय व एक बाछी आ गई और मौके पर ही जलकर मौत हो गई है। पीड़ित व्यक्ति सुबोल मंडल ने प्रशासन से क्षतिपूर्ति की मांग की है।
0 Response to "11 हज़ार वोल्ट का तार के चपेट में आने से मवेशी की मौत।"
एक टिप्पणी भेजें