-->
रात्रि में डॉक्टर की अनुपस्थिति में वापस घूमते मरीज

रात्रि में डॉक्टर की अनुपस्थिति में वापस घूमते मरीज

रात्रि में डॉक्टर की अनुपस्थिति में वापस घूमते मरीज

श्यामदेउरवा, संवाददाता, इक्षेष पान्डे

परतावल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा श्यामदेउरवा में नई Phc पे आपातकालीन सुविधा न होने के कारण मरीजो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,जो कि श्यामदेउरवा PHC पर 2 डॉक्टरों की तैनाती है,डॉक्टर बाल कृष्ण त्रिपाठी अपनी सेवा समय से देते है ,लेकिन डॉक्टर S.P. Tripathi को आये हुए हॉस्टिपल पे लगभग महीनों हो गया। मुख्य सड़क में PHC होने के कारण लोगो को सुविधा नही मिल पाती है,और यही नही आये दिन रोड पे दुर्घटनाये होती रहती है जो कि बीच का एक मात्रा हॉस्पिटल है,जिससे मरीज को लोकल में ,सदर या मेडिकल कॉलेज की राह निहारनी पड़ती है,जिससे वजह से स्थानीय झोला छाप डॉक्टरों का गाढ़ी कमाई खूब होती है।

0 Response to "रात्रि में डॉक्टर की अनुपस्थिति में वापस घूमते मरीज"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4