-->
गंगा में डूब रहे वृद्ध को बचने कूदा युवक डूबा

गंगा में डूब रहे वृद्ध को बचने कूदा युवक डूबा

गंगा में डूब रहे वृद्ध को बचने कूदा युवक डूबा

उन्नाव, संवाददाता, अविनाश कुमार

उन्नाव/बीघापुर थाना क्षेत्र की चौकी निबई के ग्राम बरुआ के एक वृद्ध की शव यात्रा में गंगा कटरी के बाला खेड़ा घाट आये लोगों में अंतिम संस्कार के बाद गंगा स्नान करने मे डूबे अधेड़ को बचाने उतरा युवक डूब गया । दोनों को बचाने के लिए कूदा तीसरा व्यक्ति किसी प्रकार डूबने से बाल-बाल बच गया। शव यात्रा में शामिल कई दर्जन से अधिक लोग दोनों को तलाशने का कार्य कई घण्टे तक करते रहे । चार घण्टे बाद शुक्लागंज से पी ऐ सी व निजी गोताखोरों को गंगा में उतारा गया जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद अधेड़ को शव तो खोज निकाला और युवक की तलाश जारी थी ।

बरुआ गाँव निवासी 62 वर्षीय कल्लू पुत्र कुहरु लोधी की शुक्रवार की रात मौत हो गई थी । शनिवार की सुबह गाँव व परिवार के लोग बाला कटरी गंगा तट पर अंतिम संस्कार को गए हुए थे| ग्रामीणों के मुताबिक अंतिम संस्कार के बाद शव यात्रा में शामिल लोग गंगा स्नान कर रहे थे, तभी लगभग 50 वर्षीय रामबिलास पुत्र मंगल डूबने लगे तो साथ ही स्नान कर रहा 24 वर्षीय राम सिंह पुत्र कमलेश ने उसे बचाने का प्रयास किया पर उसे बचा न सका और गंगा के तेज बहाव में दोनों डूब गये। दोनों को डूबता देख रामनरेश ने भी बचाने का प्रयास किया पर किसी को बचा पाता कि खुद डूबने लगा किसी प्रकार वो अपने को बचा सका ।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन जहाँ रोते बिलखते मौके पर पहुंचे, वहीँ आसपास के गाँवों के सैकड़ों लोगों का हुजूम गंगा तट पर जा पहुँचा घटना स्थल पर पहुँचे बीघापुर थाना प्रभारी मनोज मिश्रा ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी जिस पर उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार व सी ओ श्यामा कांत त्रिपाठी ने मौके पर पहुँच पी ऐ सी के गोताखोरों को बुलाया और चार घण्टे बात पहुंचे गोताखोरों ने कटरी के तैराकों की मदद से एक घण्टे की मशक्कत के बाद राम बिलास का शव बरामद कर लियाऔर डूबे युवक विकास के शव की तलाश अभी तक जारी है ।

0 Response to "गंगा में डूब रहे वृद्ध को बचने कूदा युवक डूबा"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4