-->
झारखंड के मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में किया समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश।

झारखंड के मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में किया समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश।

झारखंड के मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में किया समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश।

साहिबगंज , संवाददाता।

दृश्य दूर संलाप के माध्यम से मुख्य सचिव झारखंड श्रीमती राजबाला वर्मा ने 15 नवंबर को होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस समारोह पूरे धूमधाम से राज्य में मनाया जाएगा।सभी जिलों में इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इन कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए मुख्य सचिव ने उपायुक्त साहेबगंज को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया। राज्य स्थापना दिवस समारोह में संबंधित जिले के  माननीय प्रभारी मंत्री भी समारोह में भाग लेंगे।

इस अवसर पर निदेशक उद्योग श्री रवि कुमार ने " ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से संबंधित मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया। JBVNL द्वारा औद्योगिक इकाइयों दी जा रही बिजली सप्लाई का जायजा लेने को कहा है।

निदेशक SUDA श्री राजेश शर्मा ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत झारखंड के शहरी क्षेत्रों को ओडीएफ करने हेतु सभी उपायुक्तों को बधाई दी। स्वछता अभियान को गति प्रदान करने के लिए राज्य स्थापना दिवस 15 नवंबर तक लगातार जनजागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया है।स्कूलों में स्वच्छता कमेटी बनानी है। स्वच्छता ऐप को डाउनलोड करवाना है और बस स्टैंड रेलवे स्टेशन सब्जी मंडी इत्यादि जगहों को पूरी तरह से साफ सुथरा रखने की मुहिम चलानी है। कम्युनिटी टॉयलेट/ पब्लिक टॉयलेट में पानी, बिजली और वेंटिलेशन की पूर्ण व्यवस्था हो यह सुनिश्चित करनी है।

मुख्य सचिव झारखंड श्रीमती राजबाला वर्मा ने कहा कि पी एम जी दिशा प्रधानमंत्री ग्रामीण साक्षरता अभियान के तहत शिक्षा विभाग, कृषि भाग एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर वीएलई के माध्यम से 500000 लोगों को डिजिटल साक्षरता का सर्टिफिकेट प्रदान किया जाना है।इस हेतु सभी उपायुक्त अपने-अपने जिलों में युवाओं को डिजिटल साक्षरता की ट्रेनिंग दिलवाना सुनिश्चित करेंगे। मुद्रा योजना, पीएमईजीपी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत युवाओं को ऋण मुहैया उपलब्ध कराएंगे जिससे रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।शहीद ग्राम में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उज्ज्वला योजना के तहत जिन लोगों ने फॉर्म भर दिया है उन्हें इस योजना का लाभ देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षो की भांति जिले में महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। प्रभात फेरिया निकाली जाएगी। सभी सरकारी भवनों में लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी ।कमल क्लब योजना अंतर्गत सभी पंचायत,प्रखंड एवं जिला स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया जाएगा।
इस अवसर पर उपायुक्त साहेबगंज डॉ0 शैलेश कुमार चौरसिया, अपर समाहर्ता श्री अनमोल कुमार सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी  श्री प्रभात शंकर उपस्थित थे।

0 Response to "झारखंड के मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में किया समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4