-->
बैंक लूट की घटना में शामिल अपराधियों का स्केच जारी

बैंक लूट की घटना में शामिल अपराधियों का स्केच जारी

शेखपुरा, संवाददाता।

बैंक लूट की घटना में शामिल अपराधियों का स्केच जारी

12 अक्टूबर को शेखपुरा के इंडियन बैंक की शाखा में हुई बड़ी लूट के अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस अपना पसीना बहा रही है। पुलिस ने अब इस मामले में संदिग्धों की सीसीटीवी फुटेज और अपराधियों का स्केच जारी किया है।

अपराधियों का जारी स्केच

एसडीपीओ अमित शरण ने दावा किया है कि यह स्केच अपराधियों तक पहुंचने में मदद करेगी। हालांकि पुलिस यह भी दावा कर रही है कि बैंक लूट की घटना को अंजाम देने वाले सभी लुटेरे बाहर के थे। एसडीपीओ ने बताया कि घटना के दिन इसको संदिग्ध अवस्था में बैंक के बाहर देखा गया था। संदिग्ध का स्केच बैंक से कुछ दूरी पर स्थित एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे से लिए गये फोटो के आधार पर बनाया गया है। घटना के  बाद डी आई जी बिकाश बैभव ने भी शेखपुरा का रुख किया वही प्रशासन को भी आदेश दिया और कहा जल्द से जल्द अपराधी को पकड़े ।  उन्होंने पत्रकारों से भी बात की और चंद दिनों में अपराधी सलाखों के अंदर होगा । मगर घटना के एक 10 दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी  पुलिस के गिरफ्त से बाहर है । पुलिस की इस निष्क्रियता से ऐसा प्रतीत होता की पुलिस अंधेरे में तीर मार रही है । सुबह के 10 बजकर 30 मिनट पर 6 डकैत बैंक के अंदर घुसते है और महज 30 मिनट में 32  लाख लूट कर बहुत ही आसान से बैंक को बाहर से बंद कर चले जाते है । आश्चर्य की बात तो ये की डकैतों ने अपने साथ सी सी टी वी फुटेज का हार्डडिस्क भी साथ ले गया ।

0 Response to "बैंक लूट की घटना में शामिल अपराधियों का स्केच जारी"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4