
हथियार समेत 6 अपराधी गिरफ्तार
हथियार समेत 6 अपराधी गिरफ्तार
पांकी , संवाददाता।
पांकी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार के तड़के पांकी बराज के निकट से लूट की योजना बना रहे छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी पिस्टल, आठ चक्र जिंदा कारतूस, 76 हजार रूपए नकद व मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। यह जानकारी पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ ने दी है। वे शुक्रवार को थाना परिसर में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बराज पुल के पास कई अपराधी जमा होकर लूट की योजना बना रहे है। इस खबर के आधार पर अंचल पुलिस निरीक्षक जेपी ¨सह के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। इसमें थाना प्रभारी ललित कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे।_
_तड़के करीब 3.45 बजे पुलिस मौके पहुंची, वहां पहले से मौजूद कुछ लोग शराब का सेवन कर रहे थे। पुलिस ने स्थल को चारों ओर से घेर लिया। जैसे पुलिस इनके पास पहुंची सभी लोग भागने लगे। लेकिन चारों ओर से घिरे होने के कारण मौके से भागने का इनका मंसूबा सफल नहीं हो सका। तलाशी के क्रम में इनके पास से कट्टा व कारतूस सहित नकदी बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में सभी ने स्वीकार किया कि वे पोस्ता व अफीम का कारोबार करते है व मार्ग लूट की योजना बना रहे थे। पकड़े गए लव कुमार यादव, विकास यादव, मनोज कुमार यादव, उपेंद्र यादव, अजेश्वर कुमार यादव व आदित्य कुमार यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
0 Response to "हथियार समेत 6 अपराधी गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें