
घायल मरीज को एम्बुलेंस से फेंकने के विरोध में आक्रोशित हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता
घायल मरीज को एम्बुलेंस से फेंकने के विरोध में आक्रोशित हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता
बिहार, संवाददाता।
सदर अस्पताल बेगूसराय के एंबुलेंस चालक के द्वारा घायल मरीज को फेंकने के विरोध में आक्रोशित हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता। सिर पर काली पट्टी बांधकर प्रतिरोध मार्च निकालकर ट्रैफिक चौक पर किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन। जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा यह मानवता को शर्मसार करने वाला मामला है। हमारा संगठन दोषी एंबुलेंस चालक पर FIR दर्ज कर उसकी अविलंब गिरफ्तारी की मांग करता है। एसआईटी गठित करके मरीज फेंकने के मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करता है। आखिर अभी तक कितने मरीजों को पीएमसीएच ले जाने के नाम पर रास्ते में फेंका जा चुका है, और इसके तार किन से जुड़े हुए हैं। डीजल पीएमसीएच जाने के नाम पर लिया जाता है और मरीज को मोकामा बाईपास में फेंका जाता है। डीजल घोटाले की भी जांच होनी चाहिए।मांग पूरी नहीं होने पर हम लोग चरणबद्ध आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे।
0 Response to "घायल मरीज को एम्बुलेंस से फेंकने के विरोध में आक्रोशित हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ता"
एक टिप्पणी भेजें