
फिर पत्रकार पर दबंगो ने किया हमला, दोषियों को बचाने में लगी प्रसाशन
फिर पत्रकार पर दबंगो ने किया हमला, दोषियों को बचाने में लगी प्रसाशन
कानपुर, संवाददाता।
कानपुर के थाना फजलगंज क्षेत्र के दर्शन पुरवा इलाके में थाने से चंद कदम दूर एक पत्रकार पर उसके ही कार्यालय में पुलिस के स्टिकर लगी कार से आये हथियार बन्द दबंगो ने जानलेवा हमला कर दिया ।
इस अप्रत्याशित हमले से पत्रकार और उनके दो सहयोगी गम्भीर रूप से घायल हो गए.किसी तरह से पत्रकार और सहयोगियों ने ऑफिस से भागकर जान बचाई और.मामले की जानकारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस उक्त मामले में लीपापोती करती रही।
जानकारी के मुताबिक दर्शन पुरवा में पत्रकार और क्राइम 7 न्यूज के एडिटर कुणाल सिंह ने कार्यालय बना रखा है। रात 3 बजे के करीब वह किसी विशेष खबर पर काम कर रहे थे इस दौरान उनके सहयोगी उनकी बुआ की लड़की और दो अन्य व्यक्ति भी कार्यालय में मौजूद थे। तभी अचानक एक पुलिस का स्टिकर लगी कार नम्बर up78 EH 1234 और दो बाइक बाहर रुकी और उसमे से उतरकर हथियार बन्द दबंगो ने पत्रकार कुणाल और उनके सहयोगियों पर रॉड और हाकियों से हमला कर दिया ..इस दौरान कुणाल ने देखा कि दबंगो के साथ कुणाल की पत्नी रेखा सिंह उर्फ आँचल सिंह भी मौजूद थी इस दरम्यान दबंगों ने देशी कट्टा कनपटी पर रख दिया और 2 लाख रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भद्दी भद्दी गालियां दी। किसी तरह से पत्रकार और उनके सहयोगियों ने वहां से भाग कर जान बचाई और पुलिस को मामले की जानकारी दी ।
पुलिस गम्भीर रूप से घायल पत्रकार और उनके सहयोगियों को प्राथमिक उपचार के लिए हैलट ले गयी । लेकिन दोपहर तक पुलिस मामले को दबाने में लगी रही, एक ओर योगी सरकार पत्रकार हितों की बात करती है जबकि प्रदेश में आये दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन के कानों में जू नही रेंग रही।
क्या यही है चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता?
सोचनीय तो यह है कि क्या इसी तरह पत्रकारों पर हमले होते रहेंगे और योगी जी पत्रकार हितों की बात यू ही जारी रखेंगे।
0 Response to "फिर पत्रकार पर दबंगो ने किया हमला, दोषियों को बचाने में लगी प्रसाशन"
एक टिप्पणी भेजें