
वैष्णव समाज ने धूमधाम से मनाया दीपावली स्नेह सम्मेलन
वैष्णव समाज ने धूमधाम से मनाया दीपावली स्नेह सम्मेलन
जगदीश वैष्णव, पुणे संवाददाता।
विरार वैष्णव समाज द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह सम्मेलन को बडी धूमधाम से मनाया गया । विरार निवासी समाज बंधुओं के अलावा नालासोपारा, भायन्दर और मुंबई के अन्य उपनगरों से कई समाज बंधुओं ने भाग लिया । मेजबानी मे वरिष्ठ समाज बंधु पुखराजजी नाडोल, वासूदेवजी रोहिडा, फतेहराम नाडोल, जगदीशजी चूली, गोविन्दजी बोरडी, महिपालजी बाली, लालदासजी काणा, रमेशजी पावा, दिनेशजी देसूरी, कान्तिलालजी पावा, संजयजी बारवा, जगदीशजी जाणुन्दा, भवरदासजी जेतींगजी गुडा, हसमुखजी सेवाडी ललितजी बिरामी, राजेश जी बाली, अजयजी नाडोल, राकेशजी चाणोद, अमृतलालजी रोहिडा एवम् कई गणमान्य समाज बंधुओं ने उत्साह से समाज बंधुओं का स्वागत किया । श्रीमान् पोकरदासजी बोरडी के करकमलों से भगवान विष्णु के दीप प्रज्वलन एवम् माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरूवात की गई । हॉल पर पधारने वाले सभी समाज बंधओं का द्वार पर तिलक लगाकर स्वागत किया गया ।
मेहमानों मे पोकरदासजी बोरडी, कानदासजी भूती, छगनजी लापोद एवम् कई समाज बंधुओं का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत की परम्परा मे वरिष्ट माताओं को भी फूलमाला पहनाकर स्वागत किया ।
अन्य कार्यक्रमों के अलावा भजन कीर्तन का शानदार कार्यक्रम हुआ, सभी समाज बंधुओं ने नाच गाकर बडे उत्साह के साथ भाग लिया जिसमे जवानों के अलावा पुखराजजी जैसे वयोवृद्ध को भी भजनों पर भावुक होकर नाचते देखा गया । अन्त मे सुमधुर भोजन के साथ कार्यक्रम बडी प्रसन्नता के साथ सम्पन्न हुआ। कुल मिलाकर विरार वैष्णव समाज एवम् बाहर से पधारे हुए सभी मेहमान बहुत प्रसन्न हुए ।
0 Response to "वैष्णव समाज ने धूमधाम से मनाया दीपावली स्नेह सम्मेलन "
एक टिप्पणी भेजें