-->
डायन कह कर महिला के दरवाजे पर मारपीट प्राथमिकी दर्ज

डायन कह कर महिला के दरवाजे पर मारपीट प्राथमिकी दर्ज

डायन कह कर महिला के दरवाजे पर मारपीट   प्राथमिकी दर्ज

योगापट्टी, पश्चिमी चंपारण, संवाददाता, विजय कुमार शर्मा

योगापट्टी प्रखंड थाना क्षेत्र के बलुआ भवानी राय टोला निवासी राधिका देवी पति मौज यादव ने योगापट्टी थाने में आवेदन देकर बताया है कि गांव के केदार यादव, जनक यादव और शिव यादव ने मिलकर रविवार की शाम मेरे दरवाजे पर आकर डायन कह कर मुझे लाठी-डंडे से मारने पीटने लगे साथ ही पीड़ित ने बताया कि इन लोगों से मेरा किसी बात का पहले से कोई झगड़ा झंझट नहीं था ।फिर भी अचानक यह तीनों आकर मुझे पीटने लगे वही पीड़िता का इलाज स्थानीय PSC योगापट्टी में चल रहा है थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि पीड़ित महिला के आवेदन पर गांव के उपरोक्त आरोपियो पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया । पुलिस मामले की जांच मे जूट गयी है ।

0 Response to "डायन कह कर महिला के दरवाजे पर मारपीट प्राथमिकी दर्ज"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4