-->
दारूबाज पति ने पत्नी को गोली मारकर कर दिया हत्या

दारूबाज पति ने पत्नी को गोली मारकर कर दिया हत्या

दारूबाज पति ने पत्नी को गोली मारकर कर दिया हत्या

गोरखपुर, संवाददाता।

मां की जान बचाने गये पुत्र को भी मारी गोली, इलाज के लिए लखनऊ रेफर

गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम  गौरपार  निवासी  राणा प्रताप सिंह  रोज की भांति   शुक्रवार  11  बजे रात को दारू पीकर  घर आया दरवाजा खुलवाने लगा दरवाजा पत्नि कंचन   से खोलने मे देरी हुई । ज्योंही  दरवाजा खोली देर से खोलने पर गुस्से  मे लाईसेंसी  रिवाल्वर  से गोली चला दिया गोली गर्दन  मे  लगी यह देखकर  25 वर्षीय  बेटा साकेत कुमार सिंह माँ को बचाने गया उसके उपर भी गोली चला  दिया गोली गर्दन  व कान मे लगी। स्वास्थ्य केन्द्र गगहा आते वक्त पत्नी कंचन की मृत्यु  हो गई  बेटा स्वास्थ्य केन्द्र  से   जिला अस्पताल रेफर कर  दिया गया गोरखपुर  किसी निजी अस्पताल मे भर्ती  है वहाँ से भी लखनऊ रेफर हो गया। राणा प्रताप सिंह  रिवाल्वर सहित फरार । कंचन सिंह गगहा निवासी संतोष कुमार सिंह जो भारत सरकार  के गृहमंत्री  राजनाथ सिंह के कमांडो  हैं  उनकी बहन थी। गगहा पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दिया है।

0 Response to "दारूबाज पति ने पत्नी को गोली मारकर कर दिया हत्या"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4