
पत्रकार की हत्या से फिर आक्रोशित हुआ पत्रकारिता जगत
पत्रकार की हत्या से फिर आक्रोशित हुआ पत्रकारिता जगत
गाजीपुर, संवाददाता।
दैनिक जागरण के करण्डा प्रतिनिधि की आज हत्या कर दी गई। ब्रह्मंणपुर निवासी राजेश मिश्र की गांव के पास ही उनकी दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने से उनके छोटे भाई की हालात नाजुक है। जिनको वाराणसी रेफर किया गया है। पत्रकार की हत्या के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची है। राजेश मिश्रा भाई अनितेश मिश्रा के साथ गांव में ही अपनी दुकान पर बैठे थे। उसी समय सुबह दो बाइक पर चार अज्ञात लोग वहां पहुंचे और इन सभी ने ताबड़ तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग में जागरण के प्रतिनिधि राजेश मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई अनितेश घायल हो गए हैं। इस घटना से क्षेत्र में दहशत के साथ आक्रोश व्याप्त हो गया है। इसको देखते हुए वहां पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
0 Response to "पत्रकार की हत्या से फिर आक्रोशित हुआ पत्रकारिता जगत "
एक टिप्पणी भेजें